प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर से ही वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को लखनऊ मेट्रो के दूसरे चरण की शुरूआत का शुभारम्भ किया. इसके बाद अब यात्री चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक का सफर अब बिना ट्रैफिक में उलझे हुए कर सकेंगे. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि गृहमंत्री राजनाथ यहां से सांसद हैं और उनके प्रयासों से ही यह सम्भव हो पाया है.
बृजेश पाठक ने कहा दिल्ली मुंबई में हम मेट्रो को ललचाए नजर से देखते थे. लखनऊ में मेट्रो शुरू होने में केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री राजनाथ सिंह का महत्वपूर्ण योगदान है. उनकी व्यक्तिगत रूचि के कारण ही आज मेट्रो का संचालन हो पा रहा है. मेट्रो के निर्माण के दौरान लखनऊ के लोगों ने बहुत ही सहजता से परेशानियां झेली हैं, जाम से जुड़े हैं. आज उनको सुखद अनुभूति हो रही है. ठाकुरगंज से गोमती नगर के बीच मेट्रो का संचालन शुरू किया जाए लोग भी मेट्रो की सुविधा मांग रहे हैं.
बता दें कि लखनऊ मेट्रो के पूरे नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर (एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया) का उद्घाटन तय समय से 36 दिन पहले हुआ है. लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इसका काम रिकॉर्ड समय में पूरा किया. तय योजना के मुताबिक, कॉरिडोर का काम अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक पूरा करना था, लेकिन एलएमआरसी ने बेहतर योजना और टाइम मैनेजमेंट के साथ काम करते हुए 8 मार्च को ही इसका उद्घाटन करवा दिया.
Also Read: अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर तो आजम बोले- हिम्मत है तो गांधी समाधि गिराएं
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )