जब बीजेपी MLC बुक्कल नवाब करने बैठ गए हनुमान चालीसा का पाठ, Video वायरल

समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब एक बार फिर चर्चा में हैं. हनुमान जी को मुसलमान बताने वाले और मंदिर में घंटा चढ़ाकर भंडारा करवाने वाले भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


बुक्कल नवाब ने बताया कि उन्होंने अपने पिता की आत्मा की शांति के लिए लखनऊ के कुडिय़ाघाट में हनुमान चालीसा का पाठ कराया है. बताया जा रहा है कि, कुडिय़ाघाट पर पूर्वजों द्वारा बनवाए गए मंदिर में एमएलसी ने अपने समर्थकों और मंदिर के पुजारियों के साथ दोपहर 12 बजे के बाद हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया.


बुक्कल नवाब का कहना है कि उनके पिता दारा नवाब हनुमान जी के भक्त थे और उनकी आत्मा की शांति के लिए ही उन्होंने आज हनुमान चालीसा का पाठ किया है. उन्होंने ये भी कहा कि वो हमेशा से ही हिंदुत्व से प्रेरित रहे हैं और आज का कार्यक्रम राजनीति से प्रेरित नहीं है, आगे भी वो इस तरह के कार्यक्रम जारी रखेंगे. मुस्लिम होते हुए भी बुक्कल ने बिना किताब देखें ही पूरी हनुमान चालीसा पढ़ी, हालांकि उनके उच्चारण पूरी तरह शुद्ध नहीं थे.



Also Read: मुख्यमंत्री की बहू बनी साधारण परिवार की ये लड़की, फेसबुक के जरिये आया था रिश्ता..बेहद दिलचस्प है कहानी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )