राजनाथ सिंह बोले- 5 साल में सीमा पार 3 बार एयर स्ट्राइक की पर तीसरी की जानकारी नहीं दूंगा

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक के बारे में नई जानकारी देकर सबको चौंका दिया है. कर्नाटक के मंगलूरू में गृह मंत्री ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में भारतीय सेना ने तीन बार सीमा पार जाकर एयर स्ट्राइक कर कामयाबी हासिल की है. इस दौरान राजनाथ ने साफ किया कि वह दो एयर स्ट्राइक की जानकारी तो देंगे लेकिन तीसरी स्ट्राइक के बारे में कुछ नहीं बताएंगे.


कर्नाटक के मंगलुरु में राजनाथ सिंह ने कहा, ‘पिछले 5 वर्षों में 3 बार अपनी सीमा के बाहर जाकर हम लोगों ने एयर स्ट्राइक कर कामयाबी हासिल की है। दो की जानकारी आपको दूंगा, तीसरी की नहीं दूंगा.



इस दौरान गृह मंत्री ने हाल ही में बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक और 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को आतंकी ठिकानों पर असैन्य कार्रवाई कर बदला लिया था. भारतीय वायुसेना के मिराज लड़ाकू विमान ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए थे. सरकारी सूत्रों ने इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की बात कही थी. इससे पहले साल 2016 में उरी हमले के बाद भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इस कार्रवाई में आतंकियों के लॉन्च पैड्स को तबाह किया गया था. हालांकि उन्होंने तीसरी एयर स्ट्राइक के बार में कोई जानकारी नहीं दी.


Also Read: मेरठ: बसपा नेता ने बार बाला को बांहों में भरकर किया अश्लील डांस, Video वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )