भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि इस बार नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रदेश से संसद में नहीं पहुंचने दिया जाएगा। चंद्रशेखर ने कहा कि नरेंद्र मोदी जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वहां पर सपा-बसपा की तरफ से अगर मजबूत प्रत्याशी नहीं उतारा गया तो भीम आर्मी अपना प्रत्याशी उतारने पर विचार करेगी और सपा-बसपा गठबंधन से समर्थन मांगेगी।
जंतर मंतर पर रैली की तैयारी में भीम आर्मी
भीम आर्मी के संस्थापक का यह भी कहना है कि अगर अखिलेश यादव और मायावती स्वयं नरेंद्र मोदी के सामने चुनाव लड़ते हैं या मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतारते हैं तो भीम आर्मी उनका समर्थन करेगी। बता दें कि भीम आर्मी एक बार फिर दिल्ली के जंतर मंतर पर रैली करने जा रही है। इसकी शुरुआत 11 मार्च को सहारनपुर में देहरादून रोड स्थित संत रविदास छात्रावास से की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, इस रैली में चंद्रशेखर सहित अन्य पदाधिकारी साइकिलों से रवाना होंगे, जिसके बाद 15 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर बहुजन हुंकार रैली की जाएगी। इसके लिए भीम आर्मी कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं। सहारनपुर शहर में जगह जगह प्रमुख चौराहों पर बहुजन हुंकार रैली के होर्डिंग बैनर लगाए गए हैं।
Also Read: लोकसभा चुनाव: सपा ने 6 प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट, मैनपुरी से लड़ेंगे मुलायम
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि 11 मार्च को सहारनपुर में देहरादून रोड स्थित संत रविदास छात्रावास से भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर, विनय रतन सिंह, जिलाध्यक्ष कमल वालिया सहित अन्य पदाधिकारी साइकिल से रैली की शुरुआत करेंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )