कुछ समय पहले ही योगी सरकार ने सिपाहियों के लिए 26 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती का ऐलान किया था। पर अभी तक मामले में कोई भी प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। इसी क्रम में अब नए साल की शुरुआत में लखनऊ द्वारा राज्य पुलिस बल में 26 हजार से अधिक महिला और पुरुष कांस्टेबल एवं फायरमैन की भर्ती के लिए अधिसूचना को जारी किया जा सकता है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो योगी सरकार यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों को नए साल का गिफ्ट जनवरी 2023 के हफ्ते के दौरान दे सकती है।
इतना होगा वेतनमान
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल और फायरमैन कुल 26382 रिक्तियां निकाली जानी हैं, जिसमें ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना होगा। लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता के मुताबिक चयन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। वहीं इसमें वेतनमान रु. 30,000 से 40,000 रुपये रखा गया है। सभी परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जाएं।
होमपेज पर, “सीधी भर्ती के माध्यम से रिजर्व सिविल पुलिस के 26210 पदों और फायरमैन के 172 पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित करने के संबंध में” पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर एक नया पृष्ठ दिखाई देता है, आवेदन पत्र में सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें। आवश्यक आकार के अनुसार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन पत्र भरने के बाद, उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। उम्मीदवारों को क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग सहित ऑनलाइन मोड के माध्यम से यूपी पुलिस कांस्टेबल आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल आवेदन पत्र का प्रिंटआउट भी लेना होगा
ये लोग ले सकेंगे भाग
18 से 22 वर्ष के उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में भाग ले पाएंगे। अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
पेपर पैटर्न
इस भर्ती परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे जो जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी, साइंस, न्यूमेरिकल, मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड/आईक्यू और रीजनिंग जैसे विषयों से संबंधित होंगे। लिखित परीक्षा सीसीटीवी में होगी और इसकी वीडियो कवरेज भी होगी।
Also Read: दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिले CM योगी आदित्यनाथ, UP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 पर हुई चर्चा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )