लखनऊ में सुभासपा के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर बोले- कुछ लोगों ने खींची तस्वीरें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पार्क रोड स्थित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रदेश कार्यालय (SBSP Party office) को इंटरनेट कॉल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। शुक्रवार को कार सवार कुछ संदिग्धों ने कार्यालय की तस्वीरें भी खींची। इस पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने पुलिस आयुक्त कार्यालय और हजरतगंज थाने में शिकायती पत्र भेजा है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि उनके पिता बेबाक अंदाज में बोलते हैं। शुक्रवार दोपहर करीब 12:25 बजे पार्टी चार अज्ञात व्यक्ति पार्टी कार्यालय की फोटो खींच रहे थे। कार्यालय प्रभारी बाहर निकले तो उन्होंने सुना की वह आपस में पार्टी के कुछ पदाधिकारियों के बारे में बात कर रहे थे।

Also Read: UP में OBC आरक्षण को लेकर मायावती ने सपा पर साधा निशाना, ओपी राजभर ने अखिलेश को बताया ढोंगी

उन्होंने बताया कि इस दौरान टोंकने पर कार स्टार्ट कर भाग निकले। भागते हुए भी उन्होंने वीडियो बनाया था। इसके पहले इंटनेट कालिंग के माध्यम से कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

वहीं, प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अखिलेश कुमार मिश्रा के मुताबिक, पार्क रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। कार नंबर के आधार पर संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है। पार्टी कार्यालय के आसपास पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )