उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटें 12 फरवरी को खाली होने जा रही हैं। इन सीटों (UP MLC Election) के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू (Nomination Begins) हो गई। इनमें से तीन सीटें खंड स्नातक और 2 खंड शिक्षक निर्वाचम क्षेत्रों के लिए हैं। 5 जनवरी से शुरू हुए नामांकन की अंतिम तारीख 12 जनवरी है। 30 जनवरी को मतदान होगा और 2 फरवरी को परिणाम आएंगे।
हाल ही में निर्वाचन आयोग ने इन सीटों के लिए अधिसूचना जारी की थी। बताया जा रहा है कि भाजपा ने पांचों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं, जल्द ही इन नामों का ऐला किया जा सकता है। पार्टी के सूत्रों के अनुसार, यूपी बीजेपी दावेदारों में से उम्मीदवारी के लिए नामों का पैनल फाइनल कर केंद्रीय नेतृत्व को भेज जुकी है। यहां से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा विधान परिषद सदस्यों को एक बार फिर उम्मीदवार बनाए जाने पर लगभग सहमत बन चुकी है। इसके तहत बरेली मुरादाबाद खंड से डॉक्टर जयपाल सिंह व्यवस्त, गोरखपुर फैजाबाद सीटे से एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह और कानपुर खंड से अरुण पाठक को फिर मौक मिल सकता है। हालांकि, इन नामों पर अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व का होगा।
Also Read: यूपी निकाय चुनाव: OBC आरक्षण मामले में योगी सरकार को बड़ी राहत, SC ने HC के आदेश पर लगाई रोक
वहीं, कुछ और नाम भी एमएलसी चुनाव की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल हैं। इसमें ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी और कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मानवेंद्र सिंह के नाम पर भी कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, महिला नेता प्रियंका रावत, संतोष सिंह और ब्रज बहादुर प्रकाश पाल सहित कुछ अन्य नाम भी चर्चा में हैं। बता दें कि 5 जनवरी से शुरू हुए नामांकन की अंतिम तारीख 12 जनवरी है। 30 जनवरी को मतदान होगा और 2 फरवरी को परिणाम आएंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )