यूपी निकाय चुनाव: OBC आरक्षण मामले में योगी सरकार को बड़ी राहत, SC ने HC के आदेश पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों (UP Nikay Chunav) पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। दरअसल, यूपी में निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के मुद्दे को लेकर विवाद हो गया था। हाईकोर्ट ने यूपी सरकार की ओर से दायर ओबीसी सूची को खारिज कर दिया था।

राजनीतिक दलों के जबरदस्त विरोध के बाद इस मुद्दे पर यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा। अब इस मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यूपी में निकाय चुनाव पर रोक लगा दी है। साथ ही सभी पक्षों को नोटिस जारी कर तीन हफ्तों में जवाब मांगा है।

Also Read: सपा नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, UP से बाहर केस ट्रांसफर करने की मांग खारिज, हाईकोर्ट जाने का दिया निर्देश

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण वाले मुद्दे ने राजनीतिक रूप ले लिया था। हाई कोर्ट ने पिछले साल 27 दिसंबर को राज्य सरकार द्वारा जारी की गई ओबीसी सूची को भी खारिज कर दिया था। पिछले साल 27 दिसंबर को हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की उस ओबीसी सूची को खारिज कर दिया था जिसके दम पर निकाय चुनाव करवाने की तैयारी थी।

हाई कोर्ट ने साफ कहा था कि राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के नियमों का पालन नहीं किया है। उसके बिना ही चुनाव की घोषणा की गई है। तब कोर्ट ने सरकार को ये भी कहा था कि वो बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव करवा सकती है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )