उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) जनपद की रहने वाली शबनम धर्मांतरण के बाद नेहा (Shabnam Became Neha) बन गई है। शबनम ने धर्म परिवर्तन (Conversion) के लिए डीएम को आवेदन दिया था, जिस पर डीएम ने नोटिस जारी किया। नोटिस की समयवाधि में कोई भी आपत्ति नहीं आई। अब नेहा को हिंदू बनने का प्रमाण पत्र प्रशासन द्वारा सौंपा जाएगा।
कोमेश पाठक से शबनम ने की शादी
जानकारी के अनुसार, शबनम उर्फ नेहा ने जैथरा थाना क्षेत्र के गांव जिरौलिया निवासी कोमेश पाठक के साथ शादी कर ली थी, लेकिन दोनों के परिवारों को इस शादी से ऐतराज है। शबनम ने हाईकोर्ट में रिट दायर कर धर्मांतरण की गुहार लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने यह कर दिया कि मामला प्रशासन स्तर है और धर्मांतरण के मामलों को लेकर जिलाधिकारी अधिकृत हैं।
इसके बाद शबनम ने 25 दिन पूर्व जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल को धर्म परिवर्तन के लिए आवेदन दिया था। डीएम ने इस आवेदन को स्वीकृत करते हुए मामला अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार को सौंप दिया। इसके बाद प्रशासन ने वाकायदा अपने नोटिस बोर्ड पर नोटिस चस्पा कराया और आपत्तियां मांगी।
शबनम के नेहा बनने में नहीं आई कोई आपत्ति
सूत्रों ने बताया कि आपत्तियां देने के लिए 21 दिन का समय निर्धारित किया गया। यह समयावधि अब पूरी हो चुकी है। कोई आपत्ति नहीं आई इसलिए प्रशासन को धर्म परिवर्तन का प्रमाण पत्र देने में कोई अड़चन नहीं है। नेहा की खुशहाल जिंदगी की सबसे बड़ी बाधा दूर हो चुकी है। अब वह जिस दिन यहां पहुंचेगी उसी दिन प्रशासन प्रमाण पत्र देगा।
नेहा के पति हरियाणा के मानेसर में प्राइवेट जाब करते हैं, शबनम अपनी बहन के यहां मानेसर में रहती थी, वहीं कोमेश से मुलाकात हुई और प्यार परवान चढ़ गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि नोटिस की समयावधि पूरी हो चुकी है, गाजीपुर की रहने वाली शबनम ने नेहा बनने के लिए आवेदन दिया था, जिस पर कोई आपत्ति नहीं आई। बता दें कि धर्मांतरण के लिए शबनम ने पहला आवेदन दिा है। इससे पहले इस तरह का कोई आवेदन प्रशासन को नहीं मिला था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )