महिला अपराधों के निस्तारण में UP बना नंबर-1, योगी सरकार ने देश के सभी राज्यों को पछाड़ा

एनसीआरबी (NCRB) ने दुराचार और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलों (Crime Against Women) के निस्तारण में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को पूरे देश में पहला स्थान दिया है। इन मामलों में दर्ज एफआईआर में 2 महीने के भीतर जांच प्रक्रिया पूरी करने में उत्तर प्रदेश देश में पांचवें स्थान पर है। इसका खुलासा हाल ही में एनसीआरबी द्वारा जारी रिपोर्ट में हुआ है।

गोवा और पुडुचेरी को पछाड़ा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में महिला व बच्चियों संबंधी अपराध को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग की, जिसमें पुलिस अफसरों को जीरो टॉलरेंस नीती के तहत महिला संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने के साथ दर्ज मामलों में कम से कम समय में आरोपियों को सजा दिलाने की बात कही गई।

Also Read: गोरखपुर: जनता दरबार में CM योगी ने सुनीं 500 लोगों की समस्याएं, अफसरों से बोले- भू-माफिया को सिखाएं करारा कानूनी सबक

इस दौरान पुलिस अफसरों ने सीएम योगी को बताया कि 27 फरवरी 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज 77,044 एफआईआर में से 75,331 मामलों को निस्तारित कर 97.80 प्रतिशत के साथ पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एनसीआरबी ने इसकी पुष्टि की है।

सबसे खराब बिहार का प्रदर्शन

सीएम योगी को बताया गया कि इन मामलों में दूसरे स्थान पर गोवा है, जिसका अनुपात 97.30 प्रतिशत है। जबकि पुडुचेरी तीसरे स्थान पर है, जिसका अनुपात भी 97.30 प्रतिशत है। वहीं, इन मामलों में सबसे खराब प्रदर्शन बिहार का रहा है। बिहार की दर 18.7 प्रतिशत है। इसके बाद मणिपुर का 23.7 प्रतिशत और असम का 35.4 प्रतिशत है।

Also Read: विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए CM योगी के वे कदम, जो अभी तक किसी सरकार ने नहीं उठा पाए

बैठक में सीएम योगी ने गृह विभाग को दिया निर्देश

आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज एफआईआर की 2 महीने के भीतर जांच प्रक्रिया पूरी करने में 71.8 प्रतिशत के साथ उत्तर प्रदेश ने पांचवा स्थान हासिल किया है। 2 माह से अधिक जांच लंबित होने के मामलों में 0.5 प्रतिशत के साथ उत्तर प्रदेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

सीएम योगी ने बैठक में मौजूद गृह विभाग के अधिकारियों को जांच प्रक्रिया में तेजी लाने और लंबित जांच को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में जब अगली बैठक हो तो इन बिंदुओं पर भी उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर हो, इससे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रदेश की एक अलग छवि बनेगी। वहीं, अच्छी छवि का सीधा प्रभाव निवेश पर पड़ेगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )