एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) ने अपने कार्गो और लॉजिस्टिक डिवीजन, स्पाइसएक्सप्रेस (SpiceXpress) को एक अलग यूनिट बनाने का काम पूरा कर लिया है। इस नई यूनिट का नाम स्पाइसएक्सप्रेस एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड रखा गया है। स्पाइसजेट ने अपने कार्गो बिजनेस की ग्रोथ के साथ ही अपने ग्राहकों को और बेहतर सर्विस देने के मद्देनजर यह फैसला लिया है।
इस कदम से स्पाइसजेट को 2,555.77 करोड़ का फायदा
एयरलाइन ने बताया कि इस कदम से स्पाइसजेट को 2,555.77 करोड़ रुपए का एकमुश्त फायदा होगा और उसके निगेटिव नेटवर्थ में बड़ी कमी आएगी। हाइव ऑफ इसकी बैलेंस शीट को भी मजबूत करेगा। स्पाइसजेट बोइंग 737एस, क्यू-400एस और मालवाहकों के बेड़े को ऑपरेट करती है। स्पाइसएक्सप्रेस और लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड स्पाइसजेट लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है जो कार्गो और डिलीवरी सर्विस के लिए हैं।
Also Read: Air India के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, CEO ने कहा- Vistara मर्जर के बाद बढ़ेगी सैलरी
वहीं, स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा कि हमारी कार्गो और लॉजिस्टिक आर्म का अलग होना हमारी ग्रोथ स्टोरी का एक महत्वपूर्ण कदम है जो आने वाले समय में सामने आएगा। स्पाइसएक्सप्रेस कार्गो और लॉजिस्टिक्स बिजनेस पर ज्यादा और अलग-अलग फोकस प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि स्पाइसएक्सप्रेस को अलग करने का फैसला एयरलाइन के लॉन्ग टर्म बिजनेस प्लान के तहत लिया गया है। इससे लॉजिस्टिक्स कारोबार का वैल्यूएशन बढ़ सकेगा। स्पाइसजेट और स्पाइसएक्सप्रेस दोनों में काफी संभावनाएं हैं। बिजनेस के विकास को गति देने के लिए पूंजी जुटाने का रास्ता भी साफ हो गया है।