IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को धोनी की चेतावनी, कहा- मत फेंको वाइड-नो बॉल, नहीं तो…

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार की रात लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 12 रन से जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Captain MS Dhoni) ने अपनी ही टीम के गेंदबाजों को चेतावनी (Warning) दी है।

हम बहुत ज्यादा दे रहे एक्स्ट्रा रन

इस मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान धोनी ने कहा कि हमें तेज गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है। सामने वाली टीम क्या कर रही है, यह भी देखना महत्वपूर्ण है। जरूरी है कि टीम के प्लेयर नो बॉल नहीं डालें और वाइड बॉल कम करें। हम एक्स्ट्रा रन बहुत ज्यादा दे रहे हैं।

Also Read: OPINION: खेलों की दुनिया में भारत की महिला खिलाड़ियों का स्वर्णिम चमत्कार

उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो मेरी दूसरी चेतावनी होगी और उसके बाद टीम को नए कप्तान के साथ खेलना होगा। एमएस धोनी ने कहा कि चेपॉक स्टेडियम की पिच देखकर मैं हैरान हूं। उन्हें लगा कि मैच कम रन का होगा, लेकिन मैच हाई स्कोरिंग रहा। 5 या 6 साल में पहली बार मैदान खचाखच भरा हुआ था। आगे देखना होगा कि विकेट कैसा रहेगा।

बता दें कि धोनी ने आखिरी ओवर फेंक रहे मार्क वुड की बॉल पर लगातार दो छक्के जड़े। पहली पारी में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने 2 शानदार छक्के लगाए। उन्होंने पारी के 20वें ओवर में मार्क वुड की दूसरी बॉल पर डीप पॉइंट और तीसरी बॉल पर स्क्वेयर लेग की दिशा में छक्का लगाया। वे अगली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके साथ ही धोनी आईपीएल मैच के आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )