कानपुर (Kanpur) के बाबूपुरवा में रहने वाले 25 वर्षीय रहमत अली (Rehmat Ali) की घर वापसी हुई है। रहमत अली ने विधि-विधान से धर्मांतरण कराकर हिंदू धर्म अपना (Adopted Hinduism) लिया है। अब वह रहमत अली से रितिक बन गया है। कानपुर साउथ सिटी के एक मंदिर में धर्मांतरण की सभी प्रक्रिया पूरी कराई गई है।
हिंदू धर्म अपनाकर खुश है रहमत अली
रितिक बने रहमत अली ने बताया कि मैं बचपन से ही रामलीला देखने जाता, गणेश महोत्सव में भाग लेता और कांवड़ भरता था। हिंदू धर्म अपना कर अब बेहद खुश हूं। नौकरी की तलाश में हरदोई से कानपुर आया था, लेकिन कम समय में यहीं बस गया हूं।
कानपुर के रहमत अली ने अपना शुद्धिकरण कराया और ऋतिक बन गए…।
ये बचपन से रामलीला, गणेश महोत्सव और कांवड़ उठाने समेत कई आयोजनों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे…।
बोल रहे कि अब धर्मांतरण कराकर बहुत खुश हूं, अच्छा महसूस कर रहे हैं…। pic.twitter.com/qU9ud60lgU
— Dilip Singh (@dileepsinghlive) April 11, 2023
जानकारी के मुताबिक, हरदोई के बालामऊ के पसेनी गांव निवासी रहमत अली का बाबूपुरवा मे ननिहाल है। वह तीन महीने पहले नौकरी की तलाश में कानपुर आया था। रहमत का बचपन से ही हिंदू धर्म के प्रति झुकाव रहा है। रहमत ने बताया कि वह कई दिनों से धर्म परिवर्तन के बारे में सोच रहा था।
उसने बताया कि करीब एक माह से बाकरगंज स्थित श्री दुर्गा मंदिर दर्शन करने जा रहा था, तभी बजरंगदल कार्यकर्ता से अपनी इच्छा बताई। इसके बाद सोमवार रात सिर के बाल मुंडवाने के साथ ही पूरे रीति रिवाज से हिंदू धर्म ग्रहण कर लिया।
परिजनों को धर्मांतरण से नहीं कोई आपत्ति
धर्म परिवर्तन कराकर रहमत अली से रितिक बनने के बाद उसने अपने परिजनों को भी इसकी जानकारी दे दी है। परिजनों को उसके धर्मांतरण से कोई आपत्ति नहीं है। वहीं, बजरंग दल कार्यकर्ता पंकज यादव ने बताया कि युवक की इच्छा को देखते ही उसकी घर वापसी कराई गई है। वकील को युवक के कागजात दिए गए हैं, ताकि आधिकारिक रूप से उसका नाम बदला जा सके। परिजनों को भी लेटर भेजकर बुलाया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )