UP By Election: रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर 11 बजे तक 18.40 और छानबे सीट पर 19.16 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश की रामपुर स्वार (Suar) और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट (Chhanbey Seat) के लिए उपचुनाव (By Election) में मतदान (Voting) शुरू हो गया है। सुबह नौ बजे तक के स्वार में 18.40 प्रतिशत और छानबे में 19.16 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इन दोनो ही सीटों पर बुधवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान केंद्रों पर जो मतदाता शाम छह बजे तक उपस्थित रहेंगे उन सभी को वोट डालने दिया जाएगा।

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र टांडा, दढ़ियाल, लंबाखेड़ा, अकबराबाद, रसूलपुर, फरीदपुर, खेमपुर, मिलक काजी में पुलिस मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही है। बार-बार आईडी चेक करने के नाम पर परेशान किया जा रहा है। मतदाताओं को पुलिस पीट रही है।

पार्टी ने आरोप लगाया कि मिजार्पुर की छानबे विधानसभा की बूथ संख्या 145, 146, 137, 138, 270, 271 पर सपा के बूथ एजेंट को पीठासीन अधिकारी एजेंट नहीं बना रहे हैं। मिजार्पुर की छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी वोटिंग को प्रभावित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सपा कार्यकर्ताओं को फोन करके धमका रहे हैं।

Also Read: बुंदेलखंड को बनाएंगे धरती का स्वर्ग, चार महीने में पूरा हो जाएगा बांदा के हर घर को नल से शुद्ध जल देने का कार्य: योगी

गौरतलब हो की स्वार और छानबे दोनों ही सीटों के चुनाव नतीजे नगरीय निकाय चुनाव के साथ ही 13 मई को आएंगे। स्वार व छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के उम्मीदवार मैदान में नहीं हैं। दोनों ही सीट पर भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) के उम्मीदवार मैदान में है।

इनका सीधा मुकाबला मुख्य विपक्षी दल सपा के उम्मीदवारों से है। उपचुनाव में बसपा ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। कांग्रेस ने छानबे सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है जबकि स्वार सीट पर प्रत्याशी नहीं खड़ा किया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )