उत्तर प्रदेश के 16 लाख राज्य कर्मचारियों और करीब 12 लाख पेंशनरों के लिए गुड न्यूज है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जनवरी 2023 से बढ़ने वाले महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) की फाइल को मंजूरी दे दी है। ऐसे में अब कर्मचारियों को मई महीने की सैलरी बढ़कर मिलेगी। वहीं, पेंशनर्स को भी महंगाई राहत में बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा।
सीएम योगी ने सोमवार की शाम डीए और डीआर वृद्धि की फाइल को अनुमोदित किया। ऐस में अब चार प्रतिशत वृद्धि के साथ डीए और डीआर बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा। मई महीने के वेतन से वृद्धि का लाभ नगद मिलेगा। वहीं, पूर्व के चार महीनों का एरियर कर्मचारियों के भविष्य निधि और राष्ट्रीय बचत पत्रों में जमा की जाएगी। हालांकि देर रात तक वित्त विभाग की ओर से इस आशय में कोई शासनादेश जारी नहीं किया गया था।
Also Read: गोरखपुर: दिव्यांग सफाईकर्मी की बेटी का CM योगी ने कराया अन्नप्राशन, छलक उठीं माता-पिता की आंखें
राज्य कर्मचारियों को बढ़े महंगाई भत्ता के भुगतान के साथ ही राज्य सरकार के पेंशनरों को चार फीसदी बढ़ी हुई महंगाई राहत मिलेगी। प्रदेश में पेंशनरों की संख्या 11 से 12 लाख के बीच है। बढ़ी दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान किए जाने पर सरकार के खजाने पर हर महीने करीब 296 करोड़ रुपए अतिरिक्त का व्ययभार आएगा।
जुलाई 2023 में राज्य कर्मचारी फिर से महंगाई भत्ता में वृद्धि के हकदार होंगे। जुलाई में बढ़ने वाले महंगाई भत्ता की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा किए जाने के बाद राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों को इस वृद्धि का लाभ देगी। जुलाई के महंगाई भत्ते की वृद्धि का लाभ पूर्व की वर्षों की तरह अक्टूबर और नवंबर से नगद किया जा सकता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )