गोरखपुर में अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना, कहा- जो जनता से झूठ छिपाने के लिए इवेंट करे, उस पर क्या बोलें

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शनिवार को गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचे। यहां वह मालवीय नगर स्थित पूर्व विधायक शारदा देवी के घर पहुंचे और उनके पति को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि शुरू से ही राजनीति में शारदा देवी और उनके परिवार को देखता हुआ आ रहा हूं। यह परिवार हमेशा गरीबों की मदद और कमजोरों के लिए आवाज बना है। इस दौरान सपा चीफ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र में जो जनता से झूठ बोले और झूठ को छिपाने के लिए नए-नए इवेंट करे, उनके सवालों पर कुछ बोलना ठीक नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि नगरीय निकाय चुनाव में अधिकारियों के माध्यम से बीजेपी ने परिणाम को अपने पक्ष में किया।

अखिलेश यादव ने कहा कि जहां इन्हें जिताना था वहां काउंटिंग करते रहे। पुलिस लगाते रहे। उन्होंने पूछा कि क्या गोरखपुर का कूड़ा खत्म हो गया? क्या नाले साफ हो गए? क्या मेट्रो बन गई? मुझे उम्मीद है आने वाले चुनाव में जनता इनको एक बार फिर सबक सिखाएगी।

Also Read: UP: अखिलेश यादव ने ट्वीट की सेंगोल की तस्वीर, बोले- लगता है BJP ने मान लिया कि अब सत्ता सौंपने का समय आ गया

बता दें कि पूर्व विधायक शारदा देवी के घर पहुंचकर उनके पति को श्रद्धांजलि देने के बाद अखिलेश यादव वहां से लौटकर एयरपोर्ट पहुंचे और फिर फिर निजी हेलीकाप्टर से पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गांव टाड़ा गए, जहां उनके पिता हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )