लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता बीसी खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है.खबर है कि उन्हें पौडी सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
शनिवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में कांग्रेस के चुनावी मंच पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें कांग्रेस में शामिल किया. मनीष खंडूड़ी के कांग्रेस में शामिल होने को भाजपा के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है.
खबरों की मानें तो कांग्रेस मनीष खंडूड़ी को पौड़ी सीट से उम्मीदवार बना सकती है. यहां चर्चा कर दें कि बीसी खंडूड़ी वर्तमान में पौड़ी से भाजपा के सांसद हैं. इस संबंध में जब कुछ दिन पहले उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट से सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि मनीष खंडूरी पार्टी के सदस्य नहीं हैं और इसलिये इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां जाते हैं.
Also Read: शिवपाल और प्रियंका गांधी ने की मुलाकात, नए सियासी समीकरण बनने के आसार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )