उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को लखनऊ स्थित लोकभवन में बोर्ड परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले 1,745 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। साथ ही 18 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के भवनों व 125 विज्ञान प्रयोगशालाों का लोकार्पण भी किया।
नकल कराने वाले समाज व देश के दुश्मन
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि परीक्षा के दौरान बच्चों को नकल कराने वाले लोग समाज और देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि छह वर्ष पहले जब उप्र में बोर्ड की परीक्षाएं होती थीं तो नकल को लेकर सवाल उठते थे। तीन-तीन महीने तक परीक्षाएं होती थी। पठन पाठन बहुत कम हो पाता था। हमारी सरकार ने सबसे पहले नकल विहीन परीक्षा कराने पर जोर दिया।
बोर्ड परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले 1,745 मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान, टैबलेट वितरण तथा 18 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के भवनों व 125 विज्ञान प्रयोगशालाओं के लोकार्पण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/R3L0s32aJv
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 14, 2023
उन्होंने कहा कि कड़ाई इस प्रकार से की गई कि पिछले साल एक जिला विद्यालय निरीक्षक को जेल जाना पड़ा। उसके बाद कम समय में परीक्षा सम्पन्न कराने पर जोर दिया गया। परिणामस्वरूप आज प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा तो होती ही है, साथ में 15 दिन के अंदर परीक्षा सम्पन्न करायी जा रही है। 14 दिन के अंदर हम परिणाम देने में भी सफल रहे हैं। यह तब हुआ, जब बोर्ड परीक्षा में 56 लाख विद्यार्थी शामिल हुए।
मेधावियों को दिया 1-1 लाख व टैबलेट
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे साल का शैक्षिक कैलेण्डर तैयार होना चाहिए। अगर शिक्षा में लापरवाही होती है तो आप बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। नकल माफिया समाज के सबसे बड़े दुश्मन है। वह सही मायने में देश के दुश्मन है। प्रशासन को उनके साथ सख्ती से निपटना चाहिए। आज शिक्षकों की कमी को दूर किया जा रहा है। पारदर्शी तरीके से यूपी के बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में एक लाख 62 हजार से अधिक नियमित शिक्षकों की भर्ती की गयी है।
उन्होंने कहा कि छात्रों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए हम दो करोड़ युवाओं को टैबलेट स्मार्टफोन दे रहे हैं। जिन अभिभावकों, छात्रों के पास कोचिंग के लिए पैसे नहीं हैं, उसके लिए अभ्युदय कोचिंग की स्थापना की गयी है। इस वर्ष की सिविल परीक्षाओं में 23 बच्चे सेलेक्ट हुए। इसी तरह यूपीपीएससी की परीक्षा में भी 98 छात्र सफल हुए हैं। इस मौके पर प्रदेश भर के कुल 1745 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है। मेधावियों को एक लाख रुपये और टैबलेट दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा- विभाग ने तोड़ा 100 साल का रिकॉर्ड
माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग निरंतर सफलता अर्जित कर रहा है। खुशी की बात है कि नकल विहीन परीक्षा गयी है। इस विभाग ने 100 साल का रिकार्ड तोड़ा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि बच्चों की तरह अधिकारियों और कर्मचारियों को भी भविष्य में सम्मानित किया जाए। शिक्षकों का समाज पर असर पड़ता है। इसलिए उन्हें खुद के व्यक्तित्व को निखारना होगा। जो शिक्षक आत्मसंयमित, अनुशाषित और निष्ठावान रहते हैं तो उसका असर बच्चों पर होता है। बच्चों से समय का उपयोग करने की सलाह दी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )