भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट मैच (Test Match) के तीसरे दिन ही वेस्टइंडीज को 141 और एक पारी से हरा दिया (India beat West Indies) है। भारत की ओर से पहले टेस्ट मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी पारी में जानदार 171 रन बनाए।
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (71 रन पर सात विकेट) के मैच में कुल 12 विकेट और युवा स्टार यशस्वी जयसवाल के 171 रनों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में पारी और 141 रनों से रौंद दिया, जिससे रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने शुक्रवार को यहां बड़ी जीत के साथ सही नोट पर नए डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत की।
पहले टेस्ट में उत्कृष्ट समग्र प्रदर्शन ने भारत को नए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में महत्वपूर्ण अंक दिलाए हैं। यशस्वी जायसवाल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। अश्विन ने दूसरी पारी में 71 रन पर सात विकेट लिए और मैच में दस विकेट पूरे किये। विंडीज की दूसरी पारी 130 रन पर सिमट गयी।
कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन गेंदबाजी क्षमताओं पर भरोसा दिखाया और उन्हें स्पिनरों को भरपूर मदद देने वाली पिच पर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व सौंपा। दोनों स्पिनर उम्मीदों पर खरे उतरे और मैच में वेस्टइंडीज के 20 में से 17 विकेट चटकाए। पहली पारी में 21 वर्षीय जयसवाल ने कप्तान शर्मा के साथ 229 रनों की मजबूत साझेदारी की, जिसमें दोनों बल्लेबाजों ने शतक बनाए।
जयसवाल ने 171 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि अनुभवी विराट कोहली ने 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली।अश्विन ने दुनिया को दिखाया कि वह नंबर 1 रैंक वाले टेस्ट गेंदबाज क्यों हैं, उन्होंने 34वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा करके अपनी प्रतिष्ठा को और मजबूत किया, जो कि टेस्ट इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा पांचवें सबसे अधिक पारी में पांच विकेट के बराबर है।
जैसे-जैसे पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरा टेस्ट नजदीक आ रहा है, भारत अपनी लय बरकरार रखने के लिए उत्सुक होगा, जबकि मेजबान टीम सीरीज बराबर करने के लिए बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य रखेगी।