लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे दलबदल के साथ ही साथ नए-नए सियासी गठजोड़ देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में कृष्णा पटेल की अपना दल ने कंग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया है, जिसके तहत कांग्रेस अपना दल को यूपी में दो सीटें बस्ती और पीलीभीत सीटें देगी. अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल के दामाद पंकज निरंजन सिंह चंदेल ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
बता दें कि इससे पहले कहा जा रहा था कि अपना दल को दल को गोंडा और बस्ती सीटें मिलेंगी लेकिन शनिवार यह तय हो गया कि अपना दल कांग्रेस के साथ मिलकर बस्ती और पीलीभीत सीट पर लड़ेंगी, जिसमें एक सीट पर कृष्णा पटेल का चुनाव लड़ना भी तय माना जा रहा है, वहीं अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव पंकज निरंजन सिंह का मिर्जापुर से अपना दल(सोनेलाल) की अनुप्रिया पटेल के खिलाफ लड़ना तय माना जा रहा है.
आपको बता दें कि यह अपना दल का दूसरा भाग है. जिसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल हैं. वहीं अपना दल (एस ) जिसकी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल हैं वह पहले ही भाजपा से गठबंधन कर चुकी हैं, जिसके तहत वह 2 सीटों पर लड़ रहीं हैं. यह दोनों एक ही परिवार के दो गुट हैं. 2014 के चुनाव में अपना दल का विभाजन नहीं हुआ था वहीं अनुप्रिया पटेल के मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद उनका माँ कृष्णा पटेल के साथ विवाद हुआ जिसके बाद अनुप्रिया ने अपना दल (सोनेलाल) का गठन किया.
Also Read: अलका का केजरीवाल पर गंभीर आरोप, बंद कमरे में आपत्तिजनक और अभद्र बातें कहते हैं सीएम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )