उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में व्यायवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev Agrawal) ने राष्ट्रीय लोक दल (RLD) और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में रालोद और बीजेपी के गठबंधन का निर्णय भाजपा का शीर्ष नेतृत्व और रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) करेंगे।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि 2009 में राष्ट्रीय लोक दल और भाजपा गठबंधन रालोद के लिए फायदेमंद रहा था। उस दौरान रालोद ने पांच लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन, उसके बाद लोकसभा चुनाव में रालोद को कभी जीत नहीं मिली। अग्रवाल ने दावा किया कि रालोद के मतदाता आज भाजपा की ओर आकर्षित हुए हैं।
Also Read: आपके लिए गरीब वोट बैंक हो सकता है, हमारे लिए वो परिवार का हिस्सा है, योगी का विपक्ष पर हमला
उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि रालोद के मतदाताओं को भाजपा ने सम्मान और प्रतिनिधित्व दिया है। पश्चिमी यूपी, खासतौर पर मुजफ्फरनगर में लोग राजनीतिक रूप से जागरूक हैं। कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि जहां तक बहुजन समाज पार्टी का सवाल है, वह लगातार कमजोर हुई है।
उन्होंने कहा कि बसपा के परंपरागत मतदाता भाजपा की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा उनकी पहली पसंद नहीं हो, लेकिन दूसरी पसंद अवश्य है। दरअसल, बीते दिनों रालोद के विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी, जिसके बाद से ही जयंत चौधरी के भाजपा के साथ जाने की अटकलें तेज हो गईं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )