लखनऊ: महापौर सुषमा खर्कवाल (Lucknow Mayor Sushma Kharakwal) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री, विख्यात शिक्षाविद, उत्तरप्रदेश विधान परिषद के सदस्य एवम लखनऊ के पूर्व महापौर डॉ. दिनेश शर्मा (Dr Dinesh Sharma) के निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। अपने शुभकामना संदेश में महापौर ने डॉ. दिनेश शर्मा के चयन के लिए प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह के प्रति आभार ज्ञापित किया।
महापौर ने डॉ. दिनेश शर्मा के लंबे प्रशासनिक, प्रबंधकीय व सामाजिक जीवन चर्चा भी की। महापौर ने कहा कि डा साहब पार्टी में कई अहम पदों पर रहे, जिनमें कई बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।बतौर राष्ट्रीय सदस्यता प्रमुख साल 2014-15 में भाजपा विश्व की सबसे अधिक सदस्यों वाली पार्टी बनी, जिसका ‘गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में भी नाम दर्ज है। इतना ही नहीं बेदाग छवि, कर्तव्यपरायणता व लोकप्रियता के चलते साल 2012 के निकाय चुनाव में डा साहब को दोबारा मेयर चुनने के लिए लखनऊ वासियों ने जी भरकर प्यार लुटाया, जिसका परिणाम रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजयीश्री मिली। इसका उल्लेख ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में भी है।
इतना ही नहीं सुशासन के कार्यों के चलते ही डॉ. साहब को इजराइल में 71 देशों के सम्मेलन वर्ल्ड मेयर कॉन्फ्रेंस में बुलाया गया, जहां उन्हें ‘मोस्ट ऑनरेबल मेयर’ के खिताब से भी नवाज़ा गया। डा साहब के अनुभव का लाभ देश और समाज को निरंतर मिलता रहे यही हमारी कामना है। हम लखनऊ नगर निगम में आपकी गौरवशाली परंपरा को ही आगे बढ़ा रहे हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में एक सीट के लिए हो रहे राज्यसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ. दिनेश शर्मा ने नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के समय स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। सीएम योगी के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया गया। उपचुनाव में डॉ दिनेश शर्मा का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। राज्यसभा की यह सीट बीते जून में भाजपा सांसद हरद्वार दुबे के निधन से खाली हुई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )