भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvjra Singh) का मानना है कि वनडे विश्व कप (India world cup team 2023) के लिए चुनी गई टीम में युजवेंद्र चहल को भी होना चाहिए था. युजवेंद्र चहल के होने से भारतीय क्रिकेट टीम फायदे में ही रहती. अंतिम क्षणों में अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया जाने पर भी उन्होंने अपनी राय रखी. युवराज सिंह ने कहा कि वह अनुभवी क्रिकेटर हैं. उनका होना भी टीम इंडिया के लिए अच्छा है.
युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम को 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 एकदिवसीय विश्व कप में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं. विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम में आखिरी क्षण में बदलाव करना पड़ा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 28 सितंबर 2023 को घोषणा की कि अक्षर पटेल की जगह अश्विन को विश्व कप टीम में शामिल किया गया है.
अश्विन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया गया था और अंत में उन्हें अंतिम 15 खिलाड़ियों की टीम में चुना गया जबकि चहल और वाशिंगटन ऐसा करने से चूक गये. युवराज ने पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि इस टीम में युजवेंद्र चहल की कमी है. मुझे लगता है कि इस टीम में एक लेग स्पिनर की कमी है.
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम युजी को नहीं चुन रहे हैं तो मैं वाशिंगटन सुंदर को टीम में देखने का इच्छुक था. लेकिन टीम शायद एक अनुभवी गेंदबाज चाहती थी इसलिये मुझे लगता है कि उन्होंने आर अश्विन को चुना. ’’ इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज को लगता है कि विश्व कप में जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन का भारत के अभियान पर काफी असर पड़ेगा.
बुमराह को लेकर कही ये बात
भारत के महान वनडे खिलाड़ियों में शुमार युवराज ने कहा, ‘‘जसप्रीत एक मैच विजेता हैं, जैसा जाक (जहीर खान) ने हमारे लिए 2011 में किया था. जसप्रीत को उनका कौशल और रफ्तार खतरनाक बनाती है. वह टीम के काफी अहम खिलाड़ी हैं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘चोट से इतने लंबे समय बाद वापसी करना काफी बड़ी चीज है. ऐसे गेंदबाज के होने से टीम का मनोबल बढ़ा रहता है क्योंकि वे किसी भी हालत से मैच जीत सकते हैं. ’’
युवराज 2011 विश्व कप के दौरान ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे थे, उन्होंने कहा, ‘‘बुमराह पिछले दो वर्षों में काफी परिपक्व हुए हैं, उन्होंने भारत की कप्तानी की और वह एक ‘स्मार्ट’ गेंदबाज बन गये हैं. रोहित (शर्मा) जानते हैं कि उनका इस्तेमाल किस तरह किया जाये, विशेषकर इसलिये क्योंकि वह मुंबई इंडियंस में बुमराह के कप्तान रहे हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

















































