प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार यानी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी खुली जीप में काशी के लोगों के बीच पहुंचे। गंजारी स्थित जनसभा स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने पूर्वांचल के पहले और यूपी के तीसरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) का बटन दबाकर शिलान्यास किया।
स्टेडियम में दिखेगी भगवान शिव व काशी की झलक
जानकारी के अनुसार, इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भगवान शिव और काशी की झलक दिखेगी। स्टेडियम का आकार अर्ध चंद्राकार होगा, जिसमें लगी फ्लड लाइट्स त्रिशूल के आकार की होंगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं जब चंद्रमा के शिव शक्ति बिंदु तक पहुंचने का भारत का एक महीना पूरा हो रहा है। शिव शक्ति यानी वो स्थान जहां बीते महीने की 23 तारीख को हमारा चंद्रयान लैंड हुआ था। एक शिव शक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा स्थान मेरी काशी में है।
Speaking at foundation stone laying ceremony of International Cricket Stadium in Varanasi. It will help popularise sports and nurture sporting talent among youngsters. https://t.co/mcWhBvdTr7
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2023
यूपी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास पर पीएम मोदी ने कहा ‘महादेव’ की नगरी का यह स्टेडियम स्वयं ‘महादेव’ को समर्पित होगा। काशी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनने से यहां के खिलाड़ियों को फायदा होगा। यह स्टेडियम पूर्वांचल क्षेत्र का स्टार बन जाएगा।
Also Read: योगी सरकार यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए प्रतिबद्ध, CM ने की ये बड़ी घोषणा
30 हजार लोग बैठकर देख पाएंगे मैच
वाराणसी में आज एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया गया है। ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी के लिए बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए एक वरदान जैसा होगा। ये स्टेडियम जब बनकर तैयार हो जाएगा तो इसमें एक साथ 30,000 से अधिक लोग बैठकर मैच देख पाएंगे।
यूपी के वाराणसी में पीएम मोदी ने कहा खेलों में भारत को जो सफलता मिल रही है, वह खेलों के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव का प्रमाण है। सरकार हर स्तर पर खिलाड़ियों की मदद कर रही है। बता दें कि कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, मदन लाल, रोजर बिन्नी समेत कई क्रिकेटर मौजूद रहे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )