सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) रविवार की रात संभल जिले में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम द्वारा आयोजित 5 दिवसीय कल्कि महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने आईएनडीआईए गठबंधन के सहारे सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।
पतन की ओर बढ़ रही सपा
जब उनसे सवाल किया गया कि 2024 में क्या अखिलेश इंडिया गठबंधन में कुछ कर पाएंगे? इस पर उन्होंने ओम प्रकाश राजभर कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि। समाजवादी पार्टी पतन की ओर है क्योंकि सामाजिक न्याय का नारा देकर देश और प्रदेश में रहने वाले लोगों के साथ अन्याय किया गया।
उन्होंने कहा कि सिर्फ एक जाति के साथ उनका सामाजिक न्याय दिखाई दिया। हाईकोर्ट द्वारा 27 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए कहा गया, लेकिन अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी यह नहीं किया। बल्कि वह हक लूटते रहे और उनके ही इशारे पर उनके लोग गरीब और कमजोर को सताते रहे।
स्वामी प्रसाद मौर्य खो बैठे हैं संतुलन
इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपना संतुलन खो बैठे हैं। वह संविधान को नहीं मानते हैं। वह भाजपा में पांच साल मंत्री रहे तो उन्हें यह सब चीजें याद नहीं आयी। बसपा सरकार में भी मंत्री रहे, लेकिन तब उन्हें याद बातें याद नहीं आयी थी। अब सत्ता से बेदखल होने के बाद वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, जिसकी वजह से ऐसी अनर्गल बयानबाजी कर रह हैं। यह सब सपा नेता अखिलेश यादव के इशारे पर हो रहा है।
Also Read: तुष्टिकरण की हदों को पार कर चुकी है राजस्थान सरकार, मुआवजा देने में भी करती है भेदभावः योगी
राजभर ने कहा कि पहले भी राम लोटन निषाद ने इस प्रकार की टिप्पणी की थी तो अखिलेश यादव ने उन्हे निष्कासित कर दिया था, लेकिन आज स्वयं उसी प्रकार की बयानबाजी करने वाले व्यक्ति को अपने बगल में बैठाकर चाय पिला रहे हैं तो देखकर लग रहा है कि कही न कही उनका संरक्षण है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )