बॉलीवुड: इंडस्ट्री के दबंग चुलबुल पांडे यानी सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दबंग 3’ का दमदार ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है. दबंग के ट्रेलर को देखकर सलमान खान के फैंस और भी एक्ससाइटेड हो गए हैं. इस फिल्म के ट्रेलर का इंतज़ार काफी लंबा हो गया लेकिन जब ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है, तो इस पर दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया आने लगी है. ट्रेलर में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा का जबरदस्त अंदाज साफ़ नजर आ रहा है.
सलमान खान के इस ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि सलमान एक बार फिर अपने चुलबुल अंदाज में खूब मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. इस ट्रेलर के एक डायलॉग में सलमान कहते हैं कि ‘कोई दबंग पैदा नहीं होता है, उसके पीछे एक कहानी जरूर होती है’ इसके अलावा भी कई डायलॉग फिल्म में मौजूद हैं. फिल्म में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा सुदीप किच्चा और सई मांजरेकर भी मौजूद हैं.
Also Read: अमेरिकन मॉडल डेमी रोज ने शेयर की टॉपलेस तस्वीरें, फैंस ने की जमकर तारीफ़
सलमान खान के फिल्म के ट्रेलर को बिलकुल नए तरीके से पेश किया गया है. वह पोस्टर के सामने जाकर सोनाक्षी का परिचय अपने फैंस से करवाया. साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस फिल्म का ट्रेलर 2 दिन बाद रिलीज किया जाएगा. वहीं, इससे पहले करवा चौथ के दिन सोनाक्षी सिन्हा ने अपने रज्जो वाले अवतार में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी.
Also Read:मलाइका अरोड़ा के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने किया जबरदस्त डांस, आप भी देखें
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )