इस लड़की का बॉलिंग एक्शन है बिल्कुल हरभजन सिंह के जैसा, देखें वायरल Video

ये बात लगभग हर क्रिकेट के फैन को जरूर पता होगी कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) उन चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लिए हैं. टर्बनेटर और भज्जी के नाम से पॉपुलर हरभजन न केवल बेहतरीन गेंदबाज हैं, बल्कि उनका एक्शन भी अनोखा है. ऐसे ही उनके जैसे एक्शन से गेंदबाजी करने वाली एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.


Also Read: INDvsSA: लाइव मैच में सोते दिखे रवि शास्त्री, यूजर्स ने ट्रोल करते हुए बनाए मजेदार मीम्स


बता दें भारतीय टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा कमेंटेटर के रूप में खेल से जुड़े हुए हैं. वे सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘हरभजन सिंह! ऐसा लगता है कि आप इसकी प्रेरणा हो. ठीक वैसे ही जैसे देश में अन्य स्पिन गेंदबाजों की भी आप प्रेरणा हो’. भज्जी के नाम से लोकप्रिय हरभजन सिंह आजकल सक्रिय क्रिकेटर होने के साथ-साथ कॉमेंट्री में भी खुद को आजमा रहे हैं.


Also Read: INDvsBAN: हसीना के साथ मैच देखने कोलकाता जा सकते है पीएम मोदी, जानें किस दिन से शुरू हो रही सीरीज


इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की अपने घर पर ही बॉलिंग की प्रैक्टिस कर रही है. वह दोनों हाथों को फैलाकर अपना रन-अप लगभग वैसा ही शुरू करती है, जैसा कि हरभजन सिंह करते हैं. हालांकि, ट्विटर पर एक यूजर ने यह भी कहा कि लड़की के एक्शन में जसप्रीत बुमराह की भी झलक मिलती है.



बता दें हरभजन सिंह करीब 3 साल से बाहर हैं. वैसे, अब भी वो क्रिकेट खेल रहे हैं और पंजाब टीम और चेन्नई सुपरकिंग्स के सदस्य हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )