बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एल्विश जयपुर के रेस्टोरेंट में एक युवक को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस घटना को लेकर एल्विश यादव का बयान भी सामने आया है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया है।
अचानक पीछे जाकर युवक को जड़ा थप्पड़
दरअसल, रविवार की रात यूट्यूबर एल्विश यादव जयपुर के रेस्टोरेंट में नजर आए। इस दौरान चलते-चलते अचानक एल्विश यादव पलटकर पीछे जाते हैं और एक शख्स को थप्पड़ मार देते हैं। ये देख वहां लोग इकट्ठा हो जाते हैं। इसक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, एल्विश यादव की पीआर टीम ने अभी तक इस मामले में चुप्पी साधी हुई है, लेकिन एल्विश यादव का एक ऑडियो क्लिप बयान के तौर पर सामने आया है।
जयपुर में एल्विश यादव का थप्पड़ कांड साथ में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खचरियावास के पुत्र भी मौजूद हैं ! @ElvishYadav pic.twitter.com/4KEinYsfrv
— Manish Bhattacharya (INDIA TV)﮷ (@Manish_IndiaTV) February 12, 2024
एल्विश यादव ने कही ये बात
इस ऑडियो क्लिप में एल्विश यादव कह रहे हैं कि देखो भाई, मामला ये है कि न मुझे लड़ाई का शौक है और न ही हाथ उठाने का। मैं अपने काम से काम रखने वाला इंसान हूं। अगर कोई फोटो खिंचवाने को कहता है, तो मैं उसके साथ आराम से फोटो भी खिंचवाता हूं। लेकिन अगर मेरे पीछे से कोई कुछ गलत कमेंट करता है या फिर मां बहन की गाली देता है, तो मैं उसे बख्शता नहीं हूं।
Also Read: UP में DSP श्रेष्ठा ठाकुर संग फर्जी IRS अफसर बन युवक ने कर ली शादी, चौंका देगी इस धोखेबाज की कहानी
एल्विश यादव का जो थप्पड़ मारने वाला जो क्लिप वायरल किया जा रहा हैं।
उस पर Elvish Yadav का Statement आ गया हैं ख़ुद सुन लीजिएRepost करके आगे शेयर कर दीजिए जो फ़ालतू के नैरेटिव ना फैलें Elvish के खिलाफ
बाकी गाली दोगे तो पिटोगे ही भाई कोई भी हो चाहें ✍️#ElvishArmy𓃵… pic.twitter.com/LZnnbZlnE3
— Avkush Singh (@AvkushSingh) February 11, 2024
एल्विश ने कहा कि जैसा तुम लोग देख रहे हो, साथ में पुलिस भी है। ऐसा नहीं है कि मैंने किसी के साथ कुछ गलत किया हो। उस युवक ने मुझे गलत बोला और इसलिए मैंने भी जाकर उसे थप्पड़ मार दिया। मुझे ऐसा करने का कोई पछतावा भी नहीं है। मैं ऐसा ही हूं। उसने मुझे गाली दी, तो मैंने उसे अपने स्टाइल में एक कसकर लगा दिया। वो गाली मुंह से बोलता है, हम मुंह से इस तरह की बातें नहीं बोल पाते भाई।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )