UP में DSP श्रेष्ठा ठाकुर संग फर्जी IRS अफसर बन युवक ने कर ली शादी, चौंका देगी इस धोखेबाज की कहानी

उत्तर प्रदेश के शामली (Shamili) जनपद में तैनात डीएसी श्रेष्ठा ठाकुर (DSP Shrestha Thakur) मेट्रिमोनियल साइट के जरिए शादी कर धोखाधड़ी की शिकार हो गई हैं। साल 2008 बैच की तेज तर्रार पीपीएस अधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर ने अपने पूर्व पति रोहित राज के खिलाफ गाजियाबाद जिले के कौशांबी थाने (Kaushambi Police Station) में केस दर्ज कराया है।

खुद को आईआरएस अफसर बताकर झांसे में लिया

श्रेष्ठा ठाकुर ने अपनी शिकायत में बताया कि रोहित राज ने खुद को आईआरएस अधिकारी बताया और अपनी तैनाती रांची में डिप्टी कमिश्नर के पद पर बताई थी। इसके बाद डीएसपी ने 2018 में रोहित राज से शादी कर ली थी। वहीं, शादी के बाद जब उन्हें पति की असलियत पता चली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। 2 साल बाद उन्होंने रोहित राज से तलाक ले लिया, लेकिन रोहित राज डीएसपी के नाम पर लोगों से ठगी करने लगा। वर्तमान में वह गाजियाबाद में रह रहा है।

Also Read: आगरा: पुलिस आयुक्त ने लागू किया नया सिस्टम, सामान्य सिपाही भी बना ‘सुपर कॉप’

डीएसपी ने बताया कि पूर्व पति रोहित राज की ओर से ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे थे। जिसकी वजह से उनके पास शिकायतें आने लगीं। आखिरकार तंग आकर उन्होंने अपने पूर्व पति के खिलाफ केस दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने श्रेष्ठा ठाकुर से भी लाखों रुपए ठगे हैं। शादी से पहले श्रेष्ठा के परिजनों ने रोहित राज के बारे में जानकारी जुटी थी। उस समय इसी नाम का एक आईआरएस अधिकारी रांची में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात था। यही वजह है कि श्रेष्ठा और उनके परिजन एक जैसे नाम के धोखे में आ गए थे।

डीएसपी ने रिश्ता बचाने के लिए साधी थी चुप्पी

डीएसपी ने अपने पूर्व पति रोहित राज सिंह, अपने ससुर वकील शरण सिंह और रोहित राज के भाई संजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एफआईआर के मुताबिक, शादी के कुछ समय बाद ही श्रेष्ठा को अपने साथ हुए धोखे का पता चल गया था, लेकिन रिश्ता बचाए रखने के लिए वह चुप रहीं।

Also Read: लखनऊ: फर्जी IAS बन महिला सिपाही को फंसाया, तमंचा दिखाकर रेप और हड़पी सैलरी, फिर धमकी देकर रचाई शादी

राजधानी लखनऊ में प्लॉट खरीदने के लिए रोहित ने उनके बैंक अकाउंट से फर्जी तरीके से साइन कर 15 लाख रुपए निकाल लिए। परेशान होकर उन्होंने रोहित राज को तलाक दे दिया। इसके बाद भी रोहित उनके नाम पर ठगी करता रहा। आरोपी रोहित बिहार के नवादा जिले का निवासी है। डीएसपी ने परेशान होकर उसके खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )