यूपी: ट्रेनों में निगरानी के लिए लगाई गयी 600 सिपाहियों और 54 दारोगाओं की ड्यूटी, जानें वजह…

त्यौहार के समय अक्सर जहरखुरानी की वारदातें होती रहतीं हैं. जिसके चलते गोरखपुर (Gorakhpur) प्रशासन ने बहराइच से वाराणासी के बीच गुजरने वाली 71 ट्रेनों पर नजर रखना शुरू कर दिया है. जिसके अंतर्गत 600 सिपाही और 54 दारोगा रोस्टर के हिसाब से संवेदनशील ट्रेनों की चेकिंग कर रहे हैं. ताकि जहरखुरान त्यौहार का फायेदा न उठा सकें.


यात्रियों का उठातें हैं फायेदा

जानकारी के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की बड़ी आबादी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरू में काम करती है. दीवाली और छठ पर यह लोग घर लौटते हैं. चोरों, लुटेरों के साथ जहरखुरान अक्सर इन्हें अपना शिकार बना लेते हैं.


Also Read : मेरठ: पाक समर्थन में नारे लगाकर की गोलीबारी, अमर सिंह की मौत, दानिश समेत दर्जनों गिरफ्तार


इसी के चलते जीआरपी के गोरखपुर (Gorakhpur), देवरिया, भटनी, मऊ, बलिया, आजमगढ़, बस्ती, गोंडा, आनंदनगर, बहराइच व गाजीपुर थाने पर तैनात 600 सिपाही और 54 दारोगा रोस्टर के हिसाब से संवेदनशील ट्रेनों की चेकिंग कर रहे हैं.


Also Read : यूपी: DGP का सभी कप्तानों को आदेश, थानों में जलाने के लिए छोटे और फुटकर दुकानदारों से ही खरीदें मिट्टी के दिये


इन ट्रेनों में हो रही चेकिंग

बता दें कि बहराइच से वाराणसी के रूट पर जाने वाली ट्रेन सहरसा गरीब रथ, कटिहार स्पेशल, बिहार संपर्क क्रांति, अरुणाचल सुपरफास्ट, आम्रपाली, मौर्य, पुरबिया, पूर्वांचल, शहीद, बाघ, कामाख्या, अवध आसाम, कुशीनगर, गोदान, एलटीटी, चौरीचौरा, कृषक, ग्वालियर-बरौनी, नरकटियागंज पैसेंजर, छपरा कचहरी, काशी एक्सप्रेस हैं. जिन पर जीआरपी ख़ास तौर पर ध्यान रखे हुई है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )