पीएम मोदी ने फिर चौंकाया, कैबिनेट में शामिल हो रहे ये नए चेहरे, देखें लिस्ट

Modi Cabinet Ministers List: देश में एक बार फिर बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार बनने जा रही है. रविवार को नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ ले रहे हैं. पीएम के साथ उनकी कैबिनेट के लोग भी शपथ लेंगे. मोदी कैबिनेट के नामों का तो ऐलान नहीं हुआ लेकिन संभावित मंत्रियों के सामने आ रहे हैं. इन नामों में कई नाम ऐसे हैं जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. इनमें रवनीत बिट्टू, हर्ष मल्होत्रा, शोभा करंदलाजे, सोमनाथ ठाकुर, बंडी संजय जैसे नाम शामिल हैं. वहीं कई पुराने मंत्रियों को भी रिपीट किया जा सकता है.

पार्टी इन नेताओं के पास गया कॉल
बीजेपी नितिन गडकरी
राजनाथ सिंह
अश्विनी वैष्णव
नित्यानन्द राय
मनसुख मांडविया
प्रह्लाद जोशी
शिवराज सिंह चौहान
बीएल वर्मा
शोभा करंदलाजे
रवनीत बिट्टू
ज्योतिरादित्य सिंधिया
सर्वानंद सोनोवाल
अमित शाह
अर्जुन राम मेघवाल
रक्षा खड़से
जितेंद्र सिंह
किरेन रिजुजु
राव इंद्रजीत सिंह
शांतनु ठाकुर
बंदी संजय
जी किशन रेड्डी
हरदीप सिंह पुरी
शोभा करंदलाजे
रवनीत सिंह बिट्टू
अन्नपूर्णा देवी
जितिन प्रसाद
मनोहर लाल खट्टर
हर्ष मल्होत्रा
अजय टम्टा
धर्मेंद्र प्रधान
निर्मला सीतारामण
सावित्री ठाकुर
मुरलीधर मोहन
टीडीपी राम मोहन नायडू
चंद्रशेखर पेम्मासानी
जेडीयू ललन सिंह
एचडी कुमार स्वामी
रामनाथ ठाकुर
एलजेपी चिराग पासवान
हम पार्टी जीतनराम मांझी
शिवसेना प्रताप राव जाधव
आरएलडी जयंत चौधरी
अपना दल अनुप्रिया पटेल
  रामदास अठवले

 

बताया जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से अपने सहयोगी दलों को इस बात के लिए मना लिया गया है कि वे मंत्रालय के लिए अनावश्यक दबाव न बनाएं, अगले मत्रिमंडल विस्तार में उनकी मांगों को सुना जाएगा. साथ ये तय है कि बीजेपी अहम मंत्रालय जैसे गृह, रक्षा, विदेश, वित्त, रेल और शिक्षा अपने पास ही रहेगी. सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की पार्टी से एक-एक कैबनिट मंत्रिपद और एक-एक राज्यमंत्रिपद दिया जाएगा.

Also Read: UP: कन्नौज से सांसद बने रहेंगे अखिलेश यादव, करहल विधानसभा सीट से देंगे इस्तीफा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)