T-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम को हर तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, फिर चाहे वो खराब खेल का मामला हो या खिलाड़ियों की फिटनेस का. पहले मैच में पाकिस्तान को अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया. इस खराब प्रदर्शन के बीच पाकिस्तान के विकेटकीपर आज़म खान (Pakistan Wicket keeper Azam Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
आज़म खान का एक वीडियो सोशल मीडिया धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक स्टॉल पर फास्ट फूड खाते हुए दिखाए दे रहे हैं. अपनी फिटनेस को लेकर लगातार ट्रोल हो रहे आजम खान को एक बार फिर लोगों ने निशाने पर ले लिया बता दें कि आजम खान टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के यूएसए के खिलाफ हुए ओपनिंग मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा थे. हालांकि, वह गोल्डन डक पर आउट हो गए. इसके बाद भारत के खिलाफ मुकाबले में उन्हें प्लेइंग-11 से ही बाहर कर दिया गया.
Bc Azam Khan, raat bhar gam mai pizza, Burger khaya hai
Aag Lage Chahe Basti Mai, lekein mai to nachu masti maipic.twitter.com/EKXMcP6Dtr
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) June 10, 2024
Aag lagi basti main, Azam apni masti mein! pic.twitter.com/zkWqO4nwmI
— Usman Jamil (@thtpakistaniguy) June 10, 2024
Azam Khan was seen eating a burger and pizza after Pakistan's loss to India.
Honestly, these guys don't care about cricket; they just went to the USA for a vacation. 😂 pic.twitter.com/OP5mbwKPZw
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) June 10, 2024
पाकिस्तान ने प्लेइंग 11 से बाहर निकाला
बता दें कि मौजूदा T-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ T-20 सीरीज खेली थी, जिसमें इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी. इस सीरीज के लिए आजम खान का चयन किया गया था, लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. वह न तो बल्लेबाजी में कमाल कर पा रहे थे और न ही ठीक से विकेटकीपिंग कर पा रहे थे. कई बार उन्होंने विकेटकीपिंग करते हुए कैच भी छोड़े, जिसकी फैंस ने काफी आलोचना की थी. इस प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान टीम का हिस्सा बनाया गया था, जिसके बाद पीसीबी आलोचकों के निशाने पर आ गई थी. बता दें कि आजम खान का वजन 110 किलो है. अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद उन्हें दूसरे मैच में भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह इमाद वसीम को मौका दिया गया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)