वाराणसी: PM मोदी ने जारी की ‘किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त, 9.60 करोड़ अन्नदाताओं के खाते में डाले 20,000 करोड़ रुपए

लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मंगलवार को नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) महादेव की नगरी वाराणसी (Varanasi) पहुंचे हैं। यहां पीएम मोदी ने 9.60 करोड़ किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की। उन्होंने 20 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में डाले।

हर-हर महादेव से की भाषण की शुरुआत

इसके बाद पीएम मोदी ने हर-हर महादेव से अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद आज हम पहली बार बनारस आए हैं। काशी की जनता जनार्दन को हमारा प्रणाम। बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद, काशी के असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है।

Also Read: UP में 44 गौ संरक्षण केंद्रों का निर्माण व विकास करने जा रही योगी सरकार, पशुपालन विभाग ने शुरू की तैयारियां

पीएम मोदी ने कहा कि काशी के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है। अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है। मैं यहीं का हो गया। इतनी गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में आप आशीर्वाद देने आए। आपकी तपस्या देखकर सूर्य देवता भी ठंडक बरसाने लग गए। पीएम ने 27 मिनट तक भाषण दिया। मोदी का फोकस किसान, महिला, विकास और काशी पर रहा। उन्होंने विपक्ष और राजनीति की बात नहीं की।

वहीं, इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों के लिए पीएम की तड़प देखी है। मैं उनकी इस तड़प को प्रणाम करता हूं। BJP के लिए किसान भगवान हैं। पीएम शाम को 8 किमी लंबा रोड-शो करेंगे। इसके बाद कालभैरव और बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार कर विशेष पूजन करेंगे। घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर पूजन करेंगे। गंगा आरती में भी शामिल होंगे। बता दें कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क 51वां वाराणसी दौरा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)