बरेली: हत्या केस में FIR दर्ज न करना पड़ा भारी, दो इंस्पेक्टर सस्पेंड

बरेली जिले में हुए एक मर्डर केस में लापरवाही करना दो इंस्पेक्टरों को भारी पड़ गया। दरअसल, एक दिन पहले ही किला इंस्पेक्टर को एसएसपी ने सस्पेंड किया था। शुक्रवार को प्रेमनगर इंस्पेक्टर को भी एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया। इन दोनों पर ही प्रेमनगर के भूड़ इलाके में बेटे ने बाप की हत्या मामले में कार्रवाई न करने और लापरवाही बरतने के आरोप है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, बरेली जिले में अप्रैल में पिता पुत्र में पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था। पिता ने बेटे की गोली मारकर हत्या की थी। बताया जाता है कि अफसर खां की उसके पिता और भाई की पैसों और प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हुआ था। इसको लेकर पहले भी कई बार आपस में ये लोग झगड़ा कर चुके हैं। 11 अप्रैल 2020 को फिर से पैसों और दुकान को लेकर अफसर खां, उसके पिता और भाई में झगड़ा हुआ। देखते ही देखते पिता ने अफसर खां की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया था। मृतक की पत्नी हिना जब इसकी रिपोर्ट लिखाने प्रेमनगर थाने पहुंची तो उनकी दो महीने तक रिपोर्ट नहीं लिखी गई थी।


Also read: बलरामपुर: पूर्व SP विधायक आरिफ अनवर हाशमी भू-माफिया घोषित, पूरे गैंग पर शिकंजा कसने की तैयारी


अब जब नए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण आए तो उनसे हिना ने शिकायत की। इसके बाद मजिस्ट्रेट के आदेश पर 6 महीने बाद शव को कब्र से निकलवाकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली मारकर हत्या की पुष्टि हुई तो पुलिस ने हिना के ससुर अंसार खां और देवर आमिर को गिरफ्तार कर लिया।


मच गया हड़कंप

मामले में नए एसएसपी रोहित ने एएसपी साद मियां से जांच कराई। जिसके बाद समय पर कार्रवाई न करने पर एसएसपी ने किला इंस्पेक्टर मनोज कुमार को भी सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा भी एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने प्रेम नगर थाना प्रभारी बलबीर सिंह को भी सस्पेंड कर दिया है। इंस्पेक्टर प्रेमनगर पर भी  हत्या के मामले में 2 महीने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं करने का आरोप है। बीते 24 घंटे में दो थाना प्रभारियों के सस्पेंड होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )