हाथरस भगदड़ मामले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को पत्र (Letter) लिखा है। इसमें पीड़ित परिवारों की समस्याओं का जिक्र किया गया है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने सीएम योगी से मांग की है कि मुआवजे की राशि को बढ़ाया जाए और पीड़िता को जल्द से जल्द दिया जाए।
घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की जाए
राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा कि इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों को हमारी सामूहिक संवेदना व मदद की जरूरत है। उन्होंने हाथरस भगदड़ में जान गंवाने वालों और घायलों को प्रदेश सरकार की ओर से मिले मुआवजे पर सवाल उठाया है। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार की ओर से घोषित मुआवजा काफी कम है। ऐसे में इसे बढ़ाया जाना चाहिए। साथ ही घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था भी की जाए।
हाथरस में भगदड़ हादसे से प्रभावित पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर, उनका दुख महसूस कर और समस्याएं जान कर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र के माध्यम से उनसे अवगत कराया।
मुख्यमंत्री जी से मुआवजे की राशि को बढ़ाकर शोकाकुल परिवारों को जल्द से जल्द प्रदान… pic.twitter.com/omrwp3QGNP
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 7, 2024
उन्होंने इस पत्र को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि हाथरस में भगदड़ हादसे से प्रभावित पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर, उनका दुख महसूस कर और समस्याएं जान कर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र के माध्यम से उनसे अवगत कराया। मुख्यमंत्री जी से मुआवजे की राशि को बढ़ाकर शोकाकुल परिवारों को जल्द से जल्द प्रदान करने का आग्रह किया। इस दुख की घड़ी में उन्हें हमारी सामूहिक संवेदना और मदद की जरूरत है।
Also Read: UP: चंद्रशेखर आजाद के बयान पर इमरान मसूद का पलटवार, बोले- सड़क पर नमाज अल्लाह को भी कबूल नहीं होती
बता दें कि हाथरस में भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ सूरजपाल सिंह के सत्संग के दौरान हुई मची भगदड़ में 122 लोगों की जान चली गई थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )