Lucknow News: लखनऊ हुड़दंग और महिला से बदसलूकी मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बड़ी कार्रवाई की है. DCP ,ADCP ,ACP को हटाया गया है. इसके अलावा SHO, चौकी इंचार्ज और चौकी पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्थानीय डीसीपी आईपीएस प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी पूर्वी, एसीपी को हटा दिया है. इसके साथ ही थाना प्रभारी गोमती नगर दीपक पाण्डेय , चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक समेत तीन सिपाही निलंबित कर दिए हैं.
बता दें कि बुधवार को मौसम ने मनमानी करते हुए मूसलाधार बारिश कर दी थी. एक घंटे की बारिश में पूरा लखनऊ लबालब हो गया. इसी बीच कुछ युवकों की अराजक और मानवता को शर्मसार करने वाली हरकतें सामने आईं. युवकों के एक झुंड ने बारिश के बीच गोमतीनगर में बाइक पर जा रहे युवक-युवती पर पानी फेंका. इसके बाद बाइक ही गिरा दी.
इस दौरान अराजक तत्व लगातार हूटिंग करते रहे. इनमें से एक ने युवती को गलत तरीके से छूने प्रयास भी किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बाद हरकत में आई पुलिस ने थाना गोमती नगर में एफआईआर कर दी तथा चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है. लखनऊ पुलिस का दावा है कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
Also Read: न्यू पेंशन स्कीम पर योगी ने विधानपरिषद में दिया डेटा, बताया कितने कर्मचारियों के खुले पेंशन खाते
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)