कन्नौज दुष्कर्म मामले (Kannauj Rape Case) में फरार पीड़िता की बुआ (Accused Aunt) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश करेगी। बताया जा रहा है कि बुआ के पास से कई अहम सबूत बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान बुआ ने बताया कि नवाब सिंह के भाई ने बयान बदलने के लिए पैसे का लालच दिया था। उसने ही कुछ लोगों का नाम लेने के लिए बोला था, ताकि इस मामले को साजिश बताया जा सके।
नवाब सिंह से बुआ के रहे हैं अवैध संबंध
पीड़िता की बुआ पिछले सात दिन से फरार चल रही थी। मामले में एसपी अमित कुमार आनंद के अनुसार, बुआ की गिरफ्तारी के लिए कई टीमे लगी हुई थीं। पुलिस को सूचना मिली थी कि बुआ कन्नौज आई है। इस सूचना के बाद पुलिस ने तिर्वा क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया है। बुआ ने पूछताछ में बताया कि वह नवाब सिंह को पिछले 5-6 सालों से जानती है। उसके नवाब सिंह के साथ अवैध संबंध भी रहे हैं।
बीते 11 अगस्त को नवाब सिंह ने उसे फोन करके बुलाया, तब उसने नवाब से कहा कि मैं लखनऊ में हूं और मेरे साथ मेरी भतीजी भी है। इसके बाद भी नवाब ने उसे बुलाया, जिसपर वह रात में नवाब सिंह के कॉलेज पहुंची। इस दौरान नाबालिग से रेप की घटना हुई। बता दें कि आरोपी सपा नेता नवाब सिंह यादव का 17 अगस्त को जेल में डीएनए सैंपल लिया गया था। वहीं, दूसरी तरफ कड़ी सुरक्षत्रा में जिला अस्पताल ले जाकर पीड़िता के भी नमूने लिए गए।
ये है पूरा मामला
दरअसल, 11 अगस्त की देर रात 15 साल की नाबालिग अपनी बुआ के साथ आरोपी नवाब सिंह यादव के कॉलेज में नौकरी मांगने गई थी। आरोप है कि बुआ टॉयलेट गई, उसी दौरान नवाब सिंह यादव ने जबरदस्ती लड़की के कपड़े उतरवाए। किसी तरह लड़की ने पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवाब सिंह यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )