गाजियाबाद में धर्मांतरण: फैसल खान ने शादीशुदा महिला टीचर को फंसाया, ब्रेनवॉश कर पढ़वाई आयत-नमाज, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabab) जनपद के कविनगर क्षेत्र में धर्मांतरण (Conversion) कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सहकर्मी ने शिक्षिका से नजदीकियां बढ़ाकर प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद आयत और नमाज पढ़ने के लिए प्रेरित कर धर्मांतरण करा दिया। शिक्षिका ने हिंदू रीति रिवाजों से दूरियां बना ली। परिवार के लोगों ने उनके व्यवहार में बदलाव देखा तो पुलिस से शिकायत की। पुलिस की जांच में धमातरण का मामला निकला तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी फैसल को गिरफ्तार किया है।

धर्मांतरण के लिए किया प्रेरित

डीसीपी नगर राजेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी फैसल खान मसूरी क्षेत्र के इंद्रगढ़ी का रहने वाला है। हाल में वह नोएडा के एक संस्थान में एचआर के पद पर कार्यरत है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने जून 2023 में कविनगर क्षेत्र के स्कूल में नौकरी शुरू की। वहां उसकी मुलाकात एक शिक्षिका से हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और नजदीकियां बढ़ गईं। इसी दौरान उसने उसे इस्लाम धर्म संबंधी जानकारी दी और धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बताया कि इसके लिए उसने उसे एक मोबाइल व सिम भी दिया। जिस पर चोरी छिपे दोनों बातें करने लगे। डीसीपी ने बताया कि फैसल व शिक्षिका के मोबाइल से कई सबूत मिले हैं, जिसमें फैसल ने शिक्षिका को नमाज व आयत पढ़ने के लिए प्रेरित करने संबंधी मैसेज भेजे हैं। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

फैसल के मोबाइल में रफा नाम से फीड शिक्षिका का नंबर

फैसल के पास से बरामद फोन में शिक्षिका का नंबर रफा नाम से फीड है। आशंका जताई जा रही है कि फैसल ने उनका नाम भी बदलवा दिया था। हालांकि डीसीपी का कहना है कि इस संबंध में जांच की जा रही है कि नाम परिवर्तन हुआ है या नहीं। नवंबर 2023 में फैसल स्कूल से नौकरी छोड़कर चला गया और नोएडा के एक संस्थान में काम करने लगा। इसके बाद भी दोनों संपर्क में थे। फैसल रोज नमाज पढ़ाने के दिशा-निर्देश देता रहा।

Also Read: Love Jihad: लखनऊ में जियाउल हक ने जय बनकर युवती से की दोस्ती, रेप कर बनाया वीडियो, फिर धर्मांतरण का बनाने लगा दबाव

शिक्षिका के पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी 20 नवंबर 2023 और 29 जनवरी 2024 को घर छोड़कर चली गई, लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों बार बदहवास हालत और घबराई हुई मिली। इस बीच उन्हें फैसल के बारे में पता चल तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की। मामले में पुलिस ने फैसल को पकड़ा। हालांकि बाद में रजामंदी हो गई और पुलिस ने फैसल को छोड़ दिया। उस दौरान यह भी पता चला कि फैसल ने उनकी पत्नी की गुजरात के एक स्कूल में नौकरी लगवाने का भी लालच दिया था।

शिक्षिका के पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी की दिनचर्या में बदलाव हो गया। उसने चूड़ी, बिंदी, सिंदूर समेत अन्य श्रृंगार करना छोड़ दिया, दो ही सूट बदल-बदलकर पहनने लगी और गुमसुम रहने लगी। कहीं घूमने या रिश्तेदारी में चलने के लिए कहने पर भी वह मना करने लगी। बच्चों ने उसे नमाज पढ़ते हुए देखा तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद उसके पास से एक मोबाइल भी मिला, जिसमें उसके धर्मातरण की बात पता चली। वह मोबाइल फैसल ने उनकी पत्नी को दिया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )