उत्तर प्रदेश की रिक्त विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। ऐसे में टिकट बंटवारे को लेकर सभी राजनीतिक दलों में मंथन चल रहा है। इस दौरान देवरिया जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देवरिया सदर सीट से कांग्रेस ने मुकुंद मणि भास्कर को उम्मीदवार बनाए जाने पर एक कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता तारा यादव (Congress woman worker tara yadav) ने विरोध किया तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके के साथ जमकर मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, पूरी घटना देवरिया जिले में टाउन हाल स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय की है। महिला कार्यकर्ता तारा देवी ने बताया कि वे चार साल से पार्टी की सदस्य हैं। महिला नेत्री आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी मुकुंद भास्कर पर रेप का आरोप हैं। कांग्रेस पार्टी ने गलत इंसान को टिकट दिया।
महिला कार्यकर्ता ने कांग्रेस प्रत्याशी मुकुंद मणि भास्कर को रेपिस्ट बताते हुए कहा कि मैंने अपनी बात सचिन नायक के समक्ष रख रही थी कि आपने गलत आदमी को टिकट दिया है। इससे समाज में पार्टी की छवि खराब होगी, आप किसी और को टिकट दे दीजिए, जिसका चरित्र अच्छा हो। महिला नेत्री ने बताया कि बस मैंने इतना ही कहा था, जिसके बाद मेरे साथ मारपीट की गई।
वहीं, वायरल वीडियो में महिला कार्यकर्ता ने कांग्रेस पार्टी के दफ्तर में प्रत्याशी की घोषणा के बाद अपना विरोध जताती हुई नजर आ रही हैं। इसी बीच वहां मौजूद दर्जनभर कांग्रेस कार्यकर्ता महिला नेत्री के पास आ धमके और चिल्लाने लगे। इसमें कुछ लोग उन्हें धक्का देते हुए मारपीट करते हुए भी नजर आते हैं। वीडियो के अनुसार महिला जब किसी नेता से बात कर रही होती हैं तभी पीछे से उनके सिर तेज हाथ लगता हैं और मारपीट शुरू हो जाती है।
बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस घटना को संज्ञान में लिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि इन जैसे बीमार दिमाग वाले लोग राजनीति में कैसे आ सकते हैं? संज्ञान लिया जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )