मुरादाबाद में युवक की मौत पर बवाल, दौड़ा-दौड़ाकर पीटे गए पुलिसकर्मी, बंधक बनाया, फाड़ी वर्दी

मुरादाबाद (Moradabad के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। ट्रैक्टर के पलटने से दबकर युवक की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर हमला (Attack on Police) कर दिया। हमलावरों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर डंडों और पत्थरों से पीटा, बंधक बनाया और उनकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस पर इस हमले की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

क्या है मामला?

घटना ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के दलपतपुर गांव की है। यहां लोकेश उर्फ मोनू, जो शुक्रवार सुबह अपने ट्रैक्टर-ट्राली से खेत से मिट्टी लेने गया था, की ट्रैक्टर पलटने से दबकर मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिसकर्मी अनीस ने ट्रैक्टर चलाने वाले मोनू से प्रति ट्राली 500 रुपए वसूली की मांग की थी। पैसे न देने पर पुलिस ने उसका पीछा किया, जिससे ट्रैक्टर तेज भगाते हुए पलट गया और मोनू की मौत हो गई।

Also Read: उन्नाव: सिपाही बोला- SP सर, मैं आत्महत्या कर लूंगा, ऑनलाइन गेम में हार गया 15 लाख, पुलिसवालों से दिलवाइए 500-500 रुपए

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी गई, उन्हें बंधक बनाया गया और उनकी गाड़ी की हवा निकाल दी गई।

2 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज

एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर 2 पुलिसकर्मियों, अनीस और नरेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: सहारनपुर में पुलिस पर जानलेवा हमला, जुहेब ने हेड कांस्टेबल को मारे चाकू, बचाने आए 2 दारोगा भी घायल

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों से मुक्त कराया गया। मामले की जांच जारी है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )