उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UP Projects Corporation Limited) जो राज्य सरकार का एक उपक्रम है, ने 2023-24 में उल्लेखनीय वित्तीय वृद्धि दर्ज की है। इस संस्था की शुरुआत 1976 में उत्तर प्रदेश नलकूप निगम के रूप में हुई थी। धीरे-धीरे विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों को संभालने के बाद, यह एक ‘सी’ वर्ग की कार्यदायी संस्था बनी। वर्ष 2023 में इसे ‘बी’ वर्ग में प्रोन्नत किया गया।
नेतृत्व की कुशलता ने बढ़ाया टर्नओवर
यूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड पर्यटन, खेल कूद, नगर विकास जैसे विभागों में महत्वपूर्ण परियोजना पर काम कर रहा है। नवीन कपूर, मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग ने जुलाई 2020 में प्रबंध निदेशक के रूप में संस्था का कार्यभार संभाला।
उस समय संस्था का टर्नओवर 410 करोड़ रुपये था। नवीन कपूर के नेतृत्व में जनवरी 2024 तक इस टर्नओवर में भारी वृद्धि हुई और यह 1448 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। संस्था का शुद्ध लाभ, जो 2010 में केवल 3 करोड़ रुपये था। 2023-24 में 88 करोड़ रुपये हो गया।
Also Read: UP के कई जिलों में भारी बारिश, CM योगी का निर्देश- तत्परता से राहत कार्य संचालित करें अफसर
मुनाफे का अनुपात और चुनौतियां
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा संस्था के कार्यदायी सेंटेज चार्जेज़ को 12.5 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया था। इसके बावजूद, कपूर के अथक प्रयासों के चलते, कॉर्पोरेशन ने 6 प्रतिशत का मुनाफा बनाए रखा। टर्नओवर और नेट प्रॉफिट के अनुपात में यह वृद्धि दर्शाती है कि संस्था की वित्तीय स्थिति में स्थिरता और मजबूती आई है।
इसी अवधि के दौरान यूपी प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन अनिल गर्ग के मार्गदर्शन में और नवीन कपूर के नेतृत्व में संस्था ने न केवल अपनी वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ किया बल्कि राज्य के विकास में भी अपना अहम योगदान दिया। बता दें कि यूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड पर्यटन, खेल कूद, नगर विकास जैसे विभागों में महत्वपूर्ण परियोजना पर काम कर रहा है।
यूपीपीसीएल ने पिछले 3 वर्षों में कराए ये मुख्य कार्य
1. अयोध्या जी में पंचकोसी मार्ग के कुण्डों घाटों सौद्ररीकरण कार्य।
2. अयोध्या जी में चौदाहकोसी मार्ग के कुण्डों घाटों सौदरीकरण कार्य।
3. गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में फॅसाड का कार्य।
4. गोरखपुर में बी. आर.डी. मेडिकल कालेज में फार्मेसी बिल्डिंग कार्य।
5. देवरिया में शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी पार्क।
6. वरियारपुर, देवरिया में थाने के आवास एवं प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य।
7. महाराजगंज में ग्रामीण स्टेडियम का कार्य।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )