लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लोकभवन सभागार में आयोजित सेवा पखवाड़ा संगोष्ठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुशासन और सादगी को सराहा। उन्होंने कहा कि मोदी का व्यक्तिगत जीवन और कार्यकर्ता के रूप में उनकी यात्रा शून्य से शिखर तक की कहानी है, जो आज के नए भारत के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
इस अवसर पर, सीएम योगी ने आर. बाला सुब्रमण्यम द्वारा लिखित पुस्तक “पॉवर विदिन: द लीडरशिप लीगेसी ऑफ नरेंद्र मोदी” का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पुस्तक पीएम मोदी के समग्र व्यक्तित्व को दर्शाती है। उन्होंने इसे केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि शिखर की ओर बढ़ने वाली यात्रा बताया, जो नए भारत की दिशा को स्पष्ट करती है।
योगी ने कहा, “पीएम मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का रोडमैप दिया और इसके लिए पंच प्रण का रास्ता बताया। उनका विजनरी नेतृत्व इसे संभव बनाने के लिए महत्वपूर्ण है।” उन्होंने मोदी के कार्यकाल के दौरान मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों का भी उल्लेख किया।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पीएम मोदी ने समावेशी विकास और कल्याणकारी योजनाओं का अनुभव हर किसी को दिया है। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की पहल की, जो सबका साथ और सबका विकास का प्रमाण है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का सच्चा प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ है।” उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 प्रबंधन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनता की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई। संगोष्ठी का आयोजन लखनऊ के साथ प्रदेश के अन्य जनपदों में भी किया गया।
Also Read: गांधी जी के नेतृत्व में चला आजादी का आंदोलन अंग्रेजों के राज को समाप्त करने में रहा सफलः योगी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )