Home UP News UP में नसरल्लाह की मौत के विरोध में प्रदर्शन: लखनऊ में 5000...

UP में नसरल्लाह की मौत के विरोध में प्रदर्शन: लखनऊ में 5000 शियाओं का कैंडल मार्च, पुलिस से धक्का-मुक्की, अमेठी में झड़प-50 पर FIR

Nasrallah

हिज़बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) की मौत के विरोध में उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन तेज़ होता जा रहा है। मंगलवार रात को लगातार तीसरे दिन शिया समुदाय लखनऊ की सड़कों पर उतरा। 5000 से अधिक शियाओं ने लखनऊ में छोटे इमामबाड़े से लेकर घंटाघर तक कैंडल मार्च निकाला।

रोकने पर पुलिस से धक्का-मुक्की

प्रदर्शनकारियों ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के पोस्टर जलाकर विरोध जताया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई।

अमेठी में झड़प, 50 पर FIR दर्ज

अमेठी में शिया समुदाय द्वारा निकाले जा रहे जुलूस के दौरान पुलिस के साथ झड़प हो गई। पुलिस ने बिना अनुमति जुलूस निकालने से मना किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने विरोध जारी रखा। इसके चलते पुलिस ने आयोजक समेत 50 लोगों पर एफआईआर दर्ज की और 5 लोगों को हिरासत में लिया।

लखनऊ में महिलाओं और बच्चों ने भी लिया हिस्सा

लखनऊ में हुए विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। शिया समुदाय ने छोटे इमामबाड़े से रूमी गेट होते हुए बड़े इमामबाड़े तक नसरल्लाह की मौत पर मातम मनाया।

Also Read: अयोध्या में नवरात्र पर मांस की बिक्री पर पाबंदी, योगी सरकार ने दिए सख्त निर्देश

सीतापुर से आए प्रदर्शनकारी जुनैद अंसारी ने बताया कि वे 100 किमी का सफर तय कर लखनऊ आए हैं, ताकि इजरायल के विरोध में शामिल हो सकें। उन्होंने कहा कि नसरल्लाह उनके आदर्श थे और उनकी मौत एक बड़ी क्षति है।

शिया धर्मगुरु का बयान- नसरल्लाह आतंकवादी नहीं थे

शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि नसरल्लाह आतंकवादी नहीं थे, बल्कि उन्होंने पीड़ित और कमजोर लोगों का साथ दिया। मौलाना ने भारत सरकार से इजरायल से संबंध तोड़ने और ईरान के साथ रिश्ते बढ़ाने की मांग की।

अमेठी में पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

अमेठी में 50 से अधिक लोगों ने बिना अनुमति के नसरल्लाह की तस्वीर लेकर ‘जिंदाबाद-मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो प्रदर्शनकारियों ने धक्का-मुक्की की। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को शांत किया और 11 नामजद लोगों समेत 50 पर एफआईआर दर्ज की।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange