बहजोई मार्ग पर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की मदद के लिए संभल (Sambhal) के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई (SP Krishna Kumar Bishnoi) ने अपने काफिले को रोककर इंसानियत की मिसाल पेश की। एसपी ने न केवल घायल बुजुर्ग का हालचाल जाना, बल्कि अपने सरकारी वाहन से उन्हें अस्पताल भिजवाया। उनकी इस पहल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
हादसे के बाद सड़क पर तड़प रहे थे बुजुर्ग
यह घटना बहजोई मार्ग पर भवन चौराहे के पास हुई, जहां मोटरसाइकिल और कार की टक्कर से एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके माथे से लगातार खून बह रहा था और वह सड़क पर तड़प रहे थे। इसी दौरान, वहां से गुजर रहे एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने स्थिति को देखकर तुरंत अपने काफिले को रुकवाया। एसपी ने घायल बुजुर्ग के पास जाकर उनकी हालत का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने अपने वाहन से तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।
Also Read: UP में 44 हजार होमगार्ड्स की भर्ती: 13 साल बाद निकलेगी वैकेंसी, दो चरणों में होगी प्रक्रिया
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रियाएं
एसपी की इस संवेदनशीलता ने वहां मौजूद लोगों को भावुक कर दिया। स्थानीय निवासियों ने कहा कि आज के समय में जहां लोग मदद के लिए रुकते नहीं, वहीं एसपी ने इंसानियत की अनूठी मिसाल पेश की। बुजुर्ग व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के इस कदम की हर ओर सराहना हो रही है, जो पुलिस के मानवीय चेहरे को उजागर करता है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों पर लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी इस पहल को प्रेरणादायक बता रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )