योगी सरकार में लगातार महिला सुरक्षा को ध्यान लेकर कदम उठाए जाते हैं। यही वजह है कि अपराध में गिरावट आई है क्योंकि अभी तक यूपी में बलात्कार के मामलों में पांच अपराधियों को फांसी तक हो चुकी है। इतना ही नहीं 2016 के मुकाबले 2020 में बलात्कार के मामलों में कमी आई है। वहीं महिलाओं के अपहरण के मामलों में भी काफी कमी आई है।
इतने अपराधियों को पहुंचाया गया जेल
जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार ने जब से ज्यादा सत्ता संभाली है तब से उनका पहला मकसद महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाना रहा है। जिसके अन्तर्गत एनसीआरबी के आंकड़ों की मानें तो महिलाओं के खिलाफ वारदात को अंजाम देने वाले पांच अपराधियों को फांसी के तख्ते पर पहुंचाया जा चुका है और 193 मामलों में आजीवन कारावास की सजा दिलाई है।
Also Read: PAC के 900 जवानों के डिमोशन के जिम्मेदार ADG स्थापना पर गिरी गाज, CM योगी ने पद से हटाया
अपराधों में आईं है कमी
बता दें कि 2019 में महिला संबंधी वादों के कुल 15116 मामले निस्तारित हुए। प्रदेश में 2016 के मुकाबले 2020 में बलात्कार के मामलों में 42 फ़ीसदी की कमी आई है। वहीं महिला अपहरण के मामलों में 39 फ़ीसदी कमी आई। एनसीआरबी द्वारा प्रकाशित क्राइम इन इंडिया के अनुसार महिलाओं के विरुद्ध अपराध में सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है। ये सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )