उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले के खग्गू सराय इलाके में 46 साल से बंद पड़े प्राचीन शिव मंदिर (Shiv Mandir) का ताला शनिवार को जिला प्रशासन और पुलिस की देखरेख में खोला गया। रविवार सुबह मंदिर में पहली बार आरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
मुस्लिम बहुल इलाके में मिला प्राचीन मंदिर
खग्गू सराय, जो मुस्लिम बहुल इलाका है, वहां 46 साल से ताला बंद एक प्राचीन शिव मंदिर मिला। जिलाधिकारी (डीएम) डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने शनिवार को मंदिर का ताला खुलवाया। एएसपी श्रीश्चंद्र और सीओ अनुज चौधरी ने खुद मंदिर की सफाई कराई।
1978 में दंगों के बाद बंद हो गया था मंदिर
1978 में हुए दंगों के बाद खग्गू सराय के 40 हिंदू (रस्तोगी) परिवारों ने पलायन कर दिया था। इसके बाद यह मंदिर बंद हो गया। विष्णु शरण रस्तोगी (82) ने बताया कि यह उनके परिवार का पुश्तैनी मंदिर है, जहां उनके पूर्वज पूजा-अर्चना करते थे। दंगे के बाद हिंदू परिवारों ने इलाके से पलायन कर अपने मकान बेच दिए, जिससे मंदिर की देखभाल रुक गई।
प्रशासन ने की सफाई और सुरक्षा की व्यवस्था
मंदिर का ताला खुलने के बाद प्रशासन ने परिसर की सफाई कराई। बिजली की व्यवस्था की गई और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। साथ ही पुलिस बल तैनात किया गया है। मंदिर परिसर में एक पुराना कुआं भी मिला, जिसे बंद कर दिया गया था। प्रशासन ने कुएं की खुदाई कराई।
Also Read: संभल: जांच के दौरान ‘कैद’ में मिला मंदिर, मिले शिवलिंग-हनुमान जी, 46 साल से कर रखा था कब्जा
श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल
मंदिर खुलने से स्थानीय लोगों में खुशी है। रविवार शाम को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कहा, “मंदिर का इतिहास पता लगाया जाएगा और संभल के अन्य प्राचीन तीर्थ स्थलों और कुओं को पुनर्जीवित करने का काम किया जाएगा।”
डॉ. राजेंद्र पैंसिया, डीएम संभल का कहना है:
“हमें खग्गू सराय में प्राचीन मंदिर के बंद होने की सूचना मिली थी। इसे खोलकर सफाई और व्यवस्था कराई गई है। मंदिर कितना पुराना है, इसकी जांच भी की जाएगी।”
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )