UP: नोएडा विकास प्राधिकरण के निलंबित OSD रवींद्र सिंह यादव के ठिकानों पर विजलेंस की रेड, अकूत संपत्ति का खुलासा

नोएडा विकास प्राधिकरण के निलंबित ओएसडी रवींद्र सिंह यादव (OSD Ravindra Singh Yadav) के ठिकानों पर शनिवार को विजिलेंस विभाग ने छापेमारी (Vigilance Raid) की। टीम ने उनके नोएडा स्थित आवास और इटावा के स्कूल पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान आय से अधिक संपत्ति के कई अहम दस्तावेज और संपत्ति का खुलासा हुआ।

आय से अधिक संपत्ति का मामला

विजिलेंस की टीम ने रवींद्र यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच शुरू की है। छापेमारी में उनके नोएडा, एटा, लखनऊ और इटावा समेत कई जगहों पर संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

16 करोड़ का नोएडा स्थित मकान और कीमती सामान

जांच के दौरान नोएडा में रवींद्र यादव के तीन मंजिला मकान का खुलासा हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 16 करोड़ रुपये है। मकान में 37 लाख रुपये के महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सुख-सुविधाओं का सामान पाया गया। इसके साथ ही 62 लाख 44 हजार रुपये के गहने और 2.47 लाख रुपये नकद बरामद हुए।

महंगे स्कूल और निवेश का खुलासा

छापेमारी में पता चला कि इटावा के जसवंत नगर में रवींद्र यादव ने करीब 15 करोड़ की लागत से अरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल बनवाया है। इस स्कूल की अध्यक्षता रवींद्र के बेटे निखिल यादव करते हैं। स्कूल में महंगे उपकरण और दो करोड़ रुपये का फर्नीचर पाया गया। इसके अलावा स्कूल में 1.04 करोड़ रुपये की 10 बसें भी संचालित हो रही हैं।

Also Read: संभल: 46 साल बाद खुले शिव मंदिर में आरती, श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

बैंकों के खाते और जमीन के दस्तावेज बरामद

जांच में रवींद्र यादव के विभिन्न बैंकों में छह खातों, कई पॉलिसियों और निवेश से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। साथ ही, करीब एक दर्जन जमीनों की खरीद से संबंधित कागजात भी बरामद हुए हैं। इनमें इटावा स्थित स्कूल की पंजीकरण प्रक्रिया के दस्तावेज भी शामिल हैं।

विदेश यात्रा की भी जांच जारी

विजिलेंस टीम ने रवींद्र यादव के विदेश यात्राओं और अन्य गतिविधियों की भी जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। उनके घर से बरामद इनोवा और क्विड कार की भी जांच की जा रही है। विजिलेंस की टीम लगातार पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच जारी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )