लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार सुबह हुई पुलिस मुठभेड़ (Lucknow Encounter) में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में घेराबंदी कर दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब चौथे आरोपी की तलाश में जुटी है।
कैसे पकड़े गए आरोपी
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि चोरी के आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम सक्रिय थी। सोमवार सुबह सूचना मिली कि दो संदिग्ध गाड़ियां लौलाई गांव के पास जल सेतु इलाके से गुजरने वाली हैं। इसके बाद पुलिस की तीन टीमें इलाके में तैनात हो गईं।
लखनऊ में बैंक के 42 लॉकर तोड़ने वाले का एनकाउंटर: पैर में लगी गोली; चिनहट इलाके में मुठभेड़, 2 आरोपी फरार https://t.co/AugnhSsLVj pic.twitter.com/WOpCg5BTBG
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) December 23, 2024
जैसे ही संदिग्ध गाड़ियां पहुंचीं, उन्हें रोककर पूछताछ की गई। इसी दौरान एक गाड़ी में सवार आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। फरार हुए तीन अन्य आरोपियों में से दो को पुलिस ने आगे घेराबंदी कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
पकड़े गए मुख्य आरोपी की पहचान अरविंद कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार के मुंगेर जिले के सीताकुंडी का निवासी है। उसके पास से चोरी का सामान, एक कार और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है। डीसीपी ने बताया कि फरार चौथे आरोपी की तलाश में छह टीमें काम कर रही हैं, और उसके ठिकाने का पता लगाया जा रहा है।
चोरी का मामला: बैंक की दीवार में सेंध लगाकर हुई थी वारदात
रविवार को मटियारी चौराहे के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी की घटना सामने आई। चोरों ने बैंक के पीछे खाली प्लॉट का इस्तेमाल कर अंदर प्रवेश किया। दीवार में करीब दो फीट का गोल छेद कर चार बदमाश बैंक में घुसे।
चोरों ने अलार्म सिस्टम के तार काट दिए और लाकर रूम की दीवार काटकर अंदर पहुंचे। लगभग चार घंटे तक उन्होंने लाकर काटने का काम किया। इस दौरान गश्त कर रही पुलिस को भी घटना की भनक नहीं लगी।
42 लाकर तोड़े, चोरी गया सामान करोड़ों का
बदमाश बैंक के 90 में से 42 लाकर तोड़ने में सफल रहे। चोरी गए सामान का सटीक अनुमान फिलहाल नहीं लगाया जा सका है, लेकिन शुरुआती जांच में करोड़ों रुपये की ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान चोरी होने की बात सामने आई है।
बैंक प्रबंधन का बयान
बैंक प्रबंधन ने चोरी गए सामान की सूची तैयार करने और लाकर धारकों से संपर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना को लेकर बैंक मैनेजर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चिनहट थाने में मामला दर्ज कराया है।
Also Read: ऑफिस में महिला से गैंगरेप, करोड़ों की जमीन हड़पी…बदायूं से BJP विधायक हरीश शाक्य पर गंभीर आरोप
स्थानीय दुकानदार की सूचना से खुलासा
रविवार दोपहर डेढ़ बजे बैंक के पास स्थित दुकान के मालिक जफर ने दीवार में कटाव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। घटना के पीछे बदमाशों की सटीक योजना और पेशेवर तरीके से की गई वारदात का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस की टीम चौथे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है।