जौनपुर के हेड कांस्टेबल ने PM-CM से मांगी ‘इच्छामृत्यु’, बोला- मानसिक व शारीरिक शोषण किया जा रहा…

जौनपुर (Jaunpur) के रहने वाले यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव (Head Constable Akhilesh Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने नौ पन्नों का सुसाइड नोट पढ़ते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल उनकी तैनाती उन्नाव में है। खबर लिखे जाने तक उनके सुसाइड की पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन वीडियो ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है।

जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव का आरोप

हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव ने वायरल वीडियो में कहा है कि उनके साथ जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के आरोप भी लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सोनभद्र के एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें फर्जी रिपोर्ट के जरिए बचाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से की शिकायत

वीडियो में अखिलेश ने बताया कि उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को वीडियो और फोटो के जरिए जानकारी दी थी। न्याय न मिलने पर उन्होंने इस्तीफा देने के साथ ही इच्छामृत्यु की मांग की है। उनका कहना है कि जो कुछ उनके साथ हुआ, वह किसी और के साथ न हो।

जांच और कार्रवाई में देरी का आरोप

अखिलेश का कहना है कि उन्होंने एक मामले में 172 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की थी, जिसकी वीडियो उनके पास है। उन्हें बताया गया कि 30 अधिकारी दोषी हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले नौ महीनों से उन्हें गुमराह किया जा रहा है और परेशान किया जा रहा है।

Also Read: कानपुर: IPS के PRO की पत्नी से छेड़छाड़, पीड़िता बोली- अक्सर गलत नीयत से कमरे में करता है तांक-झांक

अखिलेश ने वीडियो में कहा कि उन्होंने ‘बेईमानों’ को गोली मारने का निर्णय लिया था, लेकिन एक साथ 30 लोगों को मारना संभव नहीं था। इसलिए उन्होंने जौनपुर के अधिकारी अजय पाल शर्मा और सोनभद्र के एसपी यशवीर सिंह को निशाना बनाने का इरादा किया था। हालांकि, उन्हें रायफल ड्यूटी से हटा दिया गया।

मामले की जांच जारी

वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। हेड कांस्टेबल द्वारा लगाए गए आरोपों और उनकी मानसिक स्थिति की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )