प्रयागराज: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने महाकुंभ मेले (Mahakumbh 2025) को और भी सुरक्षित बनाने के लिए एक नई पहल की है। पहली बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंडर वॉटर ड्रोन तैनात किया जाएगा, जो पानी के भीतर 24 घंटे निगरानी रखेगा। यह ड्रोन महाकुंभ में होने वाले स्नान पर्वों के दौरान पानी में होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत पहचानने और रिपोर्ट करने में सक्षम होगा।
अंडर वॉटर ड्रोन की खासियत
इस ड्रोन की सबसे खास बात यह है कि यह अंधेरे में भी सटीक निगरानी कर सकता है और पानी की गहराई में 100 मीटर तक जाकर किसी भी गतिविधि को रिकॉर्ड कर सकता है। यह ड्रोन किसी भी परिस्थितियों में सटीक जानकारी प्रदान करने में सक्षम है, जिससे किसी भी आपात स्थिति का तुरंत समाधान किया जा सके।
सीएम योगी के निर्देश पर ड्रोन की तैनाती
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर, प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक (पूर्वी जोन), प्रयागराज, डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने बुधवार को इस विशेष अंडर वॉटर ड्रोन को लॉन्च किया। डॉ. मिश्र ने बताया कि यह ड्रोन पानी के भीतर 100 मीटर तक जाकर हर गतिविधि की रिपोर्ट “आई ट्रिपल सी” (Integrated Command and Control Center) तक पहुंचाएगा। यह ड्रोन असीमित दूरी तक ऑपरेट किया जा सकता है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएगा, जिससे प्रशासन तुरंत आवश्यक कदम उठा सकेगा।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष रणनीति
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विस्तृत योजना बनाई गई है। पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबल) के साथ एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें मिलकर सुरक्षा के उपायों को लागू करेंगी। इसके अलावा, महाकुंभ क्षेत्र में 700 झंडों वाली नावों पर 24 घंटे तैनात सुरक्षा बलों के जवान सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से पहले त्वरित कार्रवाई की जा सके।
रिमोट लाइफ बॉय की तैनाती
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, बड़ी संख्या में रिमोट लाइफ बॉय (लाइफ सेविंग डिवाइस) भी तैनात किए जाएंगे। ये उपकरण पलक झपकते ही किसी भी व्यक्ति को संकट के समय सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की क्षमता रखते हैं, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )